तालाब पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया

एसडीएम-सीओ की मौजूदगी में जेसीबी मशीन चली। जल्द तालाब का सौंदर्यीकरण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:53 PM (IST)
तालाब पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया
तालाब पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया

अमेठी : तालाब की जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर लिया गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर कब्जा हटवा दिया है। एसडीएम ने कहा कि तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

थानाक्षेत्र के पुरे अल्पी मौजा सरमे निवासी रमाशंकर ओझा व ओम प्रकाश ओझा ने शिकायत किया था कि गांव निवासी सेवानिवृत्त कानूनगो उमाशंकर तिवारी द्वारा तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी संजीव कुमार मौर्य, सीओ संतोष कुमार व तहसीलदार धनश्याम भारती के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने तालाब पर हुए कब्जे को हटवाया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गाटा संख्या 1884 जिसका रकबा नंबर 0114 है तालाब दर्ज है। जिस पर रिटायर्ड कानूनगो उमाशंकर तिवारी ने जबरन कब्जा कर लिया था। जिससे गुलालपुर लिक ड्रेन का पानी बाधित हो रहा था। अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तालाब की खुदाई कराकर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी