दुरुस्त करें अभिलेखों का रखरखाव

मुसाफिरखाना,संवादसूत्र: पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को मुसाफिरखाना कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने जि

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 05:18 AM (IST)
दुरुस्त करें अभिलेखों का रखरखाव

मुसाफिरखाना,संवादसूत्र: पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को मुसाफिरखाना कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने जिम्मेदारों को अभिलेखों का रख रखाव दुरुस्त रखने के निर्देश दिए साथ ही लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने सबसे पहले गारद की सलामी ली। इसके बाद मेस और अभिलेखागार का निरीक्षण किया। थाने की साज सज्जा पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। मेस की साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा। एसपी ने मालखाने का भी निरीक्षण किया। अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने इनके रख रखाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ सुमित शुक्ला, कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह समेत अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी