एमडीएम संचालन में बाधक बने प्रधानों पर कार्रवाई तय

अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को दोपहर का भोजन दिए जाने की योजना के प्रभावी संचालन

By Edited By: Publish:Sun, 09 Nov 2014 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 09 Nov 2014 12:03 AM (IST)
एमडीएम संचालन में बाधक बने प्रधानों पर कार्रवाई तय

अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को दोपहर का भोजन दिए जाने की योजना के प्रभावी संचालन पर ग्राम प्रधान ग्रहण बने हैं। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों की सूचना पर 40 से अधिक ग्राम प्रधानों को सूचीबद्ध करते हुए कार्रवाई के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी को पत्र लिखा है।

गौरतलब है कि जिले के करीब डेढ़ सौ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम का संचालन पटरी पर नहीं लौट सका है। खास बात है कि उक्त विद्यालयों में कन्वर्जन कास्ट तथा खाद्यान्न की प्रचुर मात्रा उपलब्ध होने के बाद भी भोजन नहीं बन रहा है। वजह प्रधानों द्वारा संचालन में असहयोग किया जा रहा है। कहीं भोजन पकाने के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था नहीं मिल रही है तो कहीं रसोइया मजदूरों के मानदेय भुगतान में अड़ंगा लगा दिया गया है। यही नहीं कन्वर्जन कास्ट के आहरण के लिए चेक पर हस्ताक्षर करने से गुरेज किया जा रहा है। विभागीय आकड़ों के मुताबिक प्राथमिक विद्यालयों में भिखारीपुर, सैदपुर भितरी, सीहमई मोलनापुर, लालपुर, उकरा, रोशनगढ़, भीतरीडीह, पचाउख, माउख, भोजपुर, भीटी, परमेश्वरपुर, शाहपुर औरांव, अमोला बुजुर्ग के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय में एमडीएम बाधित है। इसके अलावा संदहा मजगवां, अखलाशपुर खजुरिया, उमरी भवानीपुर तथा गोवर्धनपुर तिघरा आदि शामिल हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पीरपुर, सैदपुर भितरी, इटरौरा, सोनहरा, भड़सार, भितरीडीह, भोजपुर, अमोला बुजुर्ग, अखलाशपुर खजुरिया तथा उमरी भवानीपुर आदि विद्यालयों में एमडीएम का संचालन ठप पड़ा हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दल सिंगार यादव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त उक्त आख्या के आधार पर कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा गया है। उक्त विद्यालयों के खाता संचालन की प्रक्रिया को एकल किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी