बेरोजगारी दूर करने को प्रशिक्षण जरूरी

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2017 के तहत शिक्षित बेरोजगारों की स्थिति सु²ढ़ करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत जिले से चयनित बेरोजगार युवाओं के लिए अकबरपुर स्थित राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण केंद्र पर एक माह तक चलने विशेष प्रशिक्षण के आज ग्यारहवे दिन के प्रशिक्षण में फलों एवं सब्जियों से निर्मित विभिन्न पदार्थ जैसे जैम जेली अचार मुरब्बा को बनाने की विधि तथा उन में पाए जाने वाले पोषक तत्वों से हम अपने आप को कैसे बीमारी से मुक्त रख सकते हैं यूम पे मशीन आटा चक्की से कैसे बेरोजगारी दूर करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं आदि के बारे में युवाओं को विशेष जानकारी दी गई इस मौके पर केंद्र प्रभारी आर वाई धूसिया डॉ जयप्रकाश प्रजापति विशेष अतिथि व लाभार्थी संतोष कुमार पांडे दिनेश कुमार वर्मा अरुण कुमार वर्मा मिथलेश कुमारी संध्या वर्मा सीमा वर्मा घनश्याम भारती नेहा सिंह आदि ने प्रशिक्षण ग्रहण किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 09:17 PM (IST)
बेरोजगारी दूर करने को प्रशिक्षण जरूरी
बेरोजगारी दूर करने को प्रशिक्षण जरूरी

अंबेडकरनगर : खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति के तहत शिक्षित बेरोजगारों की स्थिति सु²ढ़ करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत जिले से चयनित बेरोजगार युवाओं के लिए अकबरपुर स्थित राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण केंद्र पर एक माह तक चलने विशेष प्रशिक्षण के 11वें दिन बुधवार को प्रशिक्षण में फलों एवं सब्जियों से निर्मित विभिन्न पदार्थ जैसे जैम, जेली, अचार, मुरब्बा को बनाने की विधि तथा उनमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों से हम अपने आप को कैसे बीमारी से मुक्त रख सकते हैं। इसके बारे में जानकारी दी गई। मशीन आटा चक्की से कैसे बेरोजगारी दूर करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं आदि संसाधनों के बारे में युवाओं को विशेष जानकारी दी गई। इस मौके पर केंद्र प्रभारी आरवाई धूसिया, डॉ. जयप्रकाश प्रजापति, संतोष कुमार पांडेय, दिनेश कुमार वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, मिथलेश कुमारी, संध्या वर्मा, सीमा वर्मा, नेहा सिंह आदि शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी