टूटी पटरी से गुजर गई कई ट्रेन

अंबेडकरनगर : रविवार की सुबह फैजाबाद-वाराणसी रेल खंड पर स्थित कटेहरी रेलवे स्टेशन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Oct 2017 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 04 Oct 2017 12:08 AM (IST)
टूटी पटरी से गुजर गई कई ट्रेन
टूटी पटरी से गुजर गई कई ट्रेन

अंबेडकरनगर : रविवार की सुबह फैजाबाद-वाराणसी रेल खंड पर स्थित कटेहरी रेलवे स्टेशन व पूर्वी आउटर सिग्नल के बीच किमी संख्या 917/8-9 के निकट रेल पटरी टूट गई। इस दौरान टूटी रेल पटरी पर कई ट्रेनें दौड़ गई। गनीमत रही कि शौच के लिए निकले निनामपुर के ग्रामीणों ने सुबह छह बजे देख लिया। कटेहरी के स्टेशन अधीक्षक को तत्काल सूचना दी। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा रेल हादसा टल गया।

निनामपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह करीब छह बजे रेल पटरी टूटी व उसमें लगे नट-बोल्ट अलग पड़ा देखा। सूचना पर ग्रामीणों का हुजूम इकठ्ठा हो गए। और तत्काल इसकी सूचना निकट के कटेहरी रेलवे स्टेशन पर दी। स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी। इसके बाद अकबरपुर, गोशाईगंज व कटेहरी रेलवे स्टेशनों पर अप व डाउन ट्रेनों को रोक दिया। एडीआरएम, एडीएन रवि विक्रम ¨सह, एसएससी नंदन ¨सह, सीनियर पीडब्लूआई राधेश्याम ¨सह, सेक्शन पीडब्लूआई प्रदीप ¨सह, अकबरपुर, गोशाईगंज व कटेहरी के स्टेशन अधीक्षकों व आरपीएफ की टीम इंजीनियरों व कर्मियों के साथ संबंधित स्थल पर पहुंच गई। अस्थाई मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। करीब दो घंटे बाद अस्थाई मरम्मत का कार्य पूरा हो सका। इसके बाद उच्चाधिकारियों की अनुमति से विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी अप व डाउन ट्रेनों का परिचालन काशन से बहाल कराया गया। इसके पहले साबरमती, मरुधर, कैफियत, कोटा-पटना एक्सप्रेस व बरेली फास्ट पैसेंजर आदि ट्रेनें टूटी पटरी से गुजर गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर साढ़े 31 घंटे तक काशन जारी रहा। सोमवार अपराह्न 2.25 बजे काशन वापस लिया। इसके बाद ट्रेनें रफ्तार ले सकी। मरम्मत कार्य की निगरानी कर रहे सीनियर पीडब्ल्यूआई राधेश्याम ¨सह, सेक्शन पीडब्लूआई प्रदीप ¨सह तथा कटेहरी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एके ¨सह ने संयुक्त रूप से बताया कि मौसम के हिसाब से रेल पटरियों में फैलाव व सिकुड़न होती है। इससे पटरियों का टूटना स्वाभाविक है। चाबी मैन व पेट्रोल मैन की सूचना पर पटरियों को ठीक किया जाता है। सोमवार को अपराह्न 2.25 मिनट से ट्रेनें पूरी रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ने लगी हैं।

chat bot
आपका साथी