रेलवे टिकट लेने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात करीब डेढ़ बजे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से सिझौली की तरफ जा रहे थे। अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर बाईपास के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरों की थी कि मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक ट्रक के नीचे घुस गए जबकि एक युवक उछलकर ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों का सर बुरी तरह फट गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 09:24 PM (IST)
रेलवे टिकट लेने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत
रेलवे टिकट लेने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

अंबेडकरनगर : अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर बाईपास के निकट खड़ी ट्रक से बाइक टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल तीन युवकों की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात करीब डेढ़ बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से सिझौली की तरफ जा रहे थे। अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर बाईपास के किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक ट्रक के नीचे घुस गए जबकि एक युवक उछलकर ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में तीनों का सिर फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए लहूलुहान हालत में तीनों युवकों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान तीनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों की पहचान पारूल (22) पुत्र बुद्धिराम व चिताराम उर्फ आलोक पुत्र रामू तथा सोहेल पुत्र स्वर्गीय शेर अली निवासीगण कयामुद्दीनपुर शेखपुरा के रूप में हुई है। परिवारीजन ने बताया कि सोमवार की देर रात तीनों मुंबई जाने के लिए रेलवे स्टेशन टिकट लेने की बात कहकर घर से निकले थे। घटना से गांव में कोहराम मचा है। परिवारीजन को ढांढस बंधाने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर बसपा राष्ट्रीय महासचिव व अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर, बालमुकुंद धुरिया, रक्षाराम राजभर आदि पहुंचे। कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है। ट्रक व ड्राइवर हिरासत में है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी