हटाए गए एसडीएम, तहसीलदार

आलापुर (अंबेडकरनगर) : अधिवक्ता व तहसीलदार के मध्य उपजे विवाद ने गंभीर रुख लिया तो एसडीएम व तहसीलदार

By Edited By: Publish:Fri, 10 Oct 2014 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 10 Oct 2014 11:46 PM (IST)
हटाए गए एसडीएम, तहसीलदार

आलापुर (अंबेडकरनगर) : अधिवक्ता व तहसीलदार के मध्य उपजे विवाद ने गंभीर रुख लिया तो एसडीएम व तहसीलदार को हटा दिया गया। यह निर्णय जिलाधिकारी विवेक ने जिले के सभी तहसीलों में अधिवक्ताओं के आंदोलित होने के बाद लिया।

गौरतलब है कि तहसीलदार से हुए विवाद के बाद आलापुर अधिवक्ता संघ तीन माह से तहसीलदार के न्यायालय का बहिष्कार कर रहा है। उप जिलाधिकारी ने तीन चक्रों में वार्ता की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। एक सप्ताह पूर्व अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मार्ग जाम व धरना-प्रदर्शन के बाबत चेतावनी दी थी। इसको उप जिलाधिकारी ने गंभीरता से नहीं लिया। जब अधिवक्ता संघ आलापुर के समर्थन में टांडा, जलालपुर, भीटी, अकबरपुर के अधिवक्ता प्रदर्शन करने लगे तथा यहां आकर प्रदर्शन में शामिल होने की भनक पर जिला प्रशासन सकते में आ गया। डीएम ने एसडीएम को तलब कर घोर लापरवाही के लिए खिंचाई की। इसके साथ ही एसडीएम विवेके मिश्र व तहसीलदार रामसहाय कश्यप का तबादला कर दिया। एसडीएम को जलालपुर व तहसीलदार को भीटी स्थानांतरित कर दिया गया। जिससे अधिवक्ताओं ने आंदोलन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। जलालपुर में तैनात उप जिलाधिकारी आलोक कुमार को आलापुर की कमान सौंपी गई है। एसडीएम ने बताया कि वह शनिवार को कार्यमुक्त हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी