विज्ञान प्रदर्शनी में विधि शेखर का मॉडल अव्वल

By Edited By: Publish:Sun, 17 Aug 2014 12:18 AM (IST) Updated:Sun, 17 Aug 2014 12:18 AM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में विधि शेखर का मॉडल अव्वल

अंबेडकरनगर : शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएन सिंह इंटर कॉलेज पूरा बल्दही के छात्र विधि शेखर शुक्ल के सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। इस दौरान निर्णायक मंडल ने पांच विज्ञान मॉडलों को उत्कृष्ट मानते हुए इन्हें तैयार करने वाले छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया है।

प्रतियोगिता का संयोजन कर रहे जीआइसी के प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एसएन सिंह इंटर कॉलेज पूरा बल्दही के छात्र विधि शेखर शुक्ल के अलावा श्रीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसखारी की छात्रा कुमकुम मौर्या, मोतीलाल विद्यामंदिर इंटर कॉलेज मालीपुर की शालिनी मिश्रा, जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर के आदित्य नरायन तथा आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा के छात्र आयुष मौर्य का चयन किया गया है। निर्णायक मंडल में साकेत महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शिव कुमार तिवारी, राजकीय रमाबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ. महेंद्र यादव ने विजेताओं की घोषणा की। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरपी वर्मा ने कहा कि छात्रों ज्ञान व विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी के तहत इंसपायर एवार्ड योजना लागू की है। इसके बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह नवीन खोजों उन्नतकारी कम खर्चे पर ज्यादा लाभकारी उपकरणों की नवीन खोज की दिशा में ले जाने की महत्वाकांक्षी योजना है। डीआइओएस के साथ आयोजन के उपाध्यक्ष के तौर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दल सिंगार यादव तथा संरक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक कमला चौहान ने छात्रों के मॉडल प्रस्तुति का अवलोकन कर उन्हें शाबाशी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, डॉ. तारा वर्मा, प्रमिला वर्मा, स्नेहलता वर्मा, रंजना, आरडी नागवंशी, नंदलाल यादव, राम अजोर मौर्य, अनिल कुमार, रामतीर्थ वर्मा, राजेश व अंजनी कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी