सड़क हादसे में तीन की मौत, मार्गजाम कर हंगामा

अंबेडकरनगर : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जलालपुर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 10:03 PM (IST)
सड़क हादसे में तीन की मौत, मार्गजाम कर हंगामा
सड़क हादसे में तीन की मौत, मार्गजाम कर हंगामा

अंबेडकरनगर : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जलालपुर में नाराज लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया। किसी तरह अधिकारियों के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के डीएम आवास के पास अरिया पहाड़पुर निवासी 65 वर्षीय सियाराम पुत्र राम आधार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई। इसी तरह बसखारी में पूर्वी चौराहे के आगे पोस्ट ऑफिस के पास ट्रेलर की चपेट में आने से संतकबीरनगर के बन कसिया मैदावल निवासी 40 वर्षीय इस्लाम पुत्र सुबराति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी बसखारी से जिला अस्पताल लाया गया जहां इस्लाम की मौत हो गई।

जलालपुर : बाइक की चपेट में आए साइकिल सवार युवक की मौत होने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर किसी तरह जाम समाप्त हुआ। घटना रविवार को देर शाम को थाना क्षेत्र के भियांव के मजरा बनपुरवा की है। युवक चंद्रभान पुत्र शंकर बगल के रफीगंज बाजार से कुछ सामान खरीद लगभग शाम सात बजे साइकिल से घर जा रहा था। विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे युवक की बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल 19 वर्षीय चंद्रभान को सीएचसी नगपुर लाया गया। यहां घायल की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना की जनकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक नीरज ¨सह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर बाइक सवार बसखारी थाना क्षेत्र के कौड़ाही निवासी युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। उसके विरुद्ध पुलिस को तहरीर सौंपते हुए मृतक के पिता समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह रफीगंज-जलालपुर मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा देने के साथ ही बनपुरवा दलित बस्ती के सामने ब्रेकर बनवाने तथा सड़क पटरी को दुरुस्त करने की आवाज उठाई। पूर्व प्रमुख सूर्यनारायण शुक्ल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी संतोष ¨सह को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम के आश्वासन पर जाम हटा व घंटों बाद आवागमन बहाल हो सका।

chat bot
आपका साथी