कम पूंजी में होगी अधिक आमदनी

अंबेडकरनगर : सूकर पालन कम समय में अधिक आय पाने वाला व्यवसाय है। इसे व्यवसायिक स्तर पर हर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 11:43 PM (IST)
कम पूंजी में होगी अधिक आमदनी
कम पूंजी में होगी अधिक आमदनी

अंबेडकरनगर : सूकर पालन कम समय में अधिक आय पाने वाला व्यवसाय है। इसे व्यवसायिक स्तर पर हर वर्ग के लोग, कृषक, ग्रामीण बेरोजगार युवा, भूमिहीन, मजदूर आदि कम पूंजी में व्यवसाय अपनाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। उक्त बातें कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रामजीत ने कहीं।

वह उक्त केंद्र पर आयोजित चार दिवसीय व्यवसायिक सूकर पालन एवं प्रबंधन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रशिक्षुओं को संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण में 20 जागरूक कृषकों, युवाओं ने भाग लिया। कहा कि सूकर पालन व्यवसाय से एक मादा सूकर से वर्ष में 16 से 20 बच्चे प्राप्त किए जा सकते हैं। लागत के अनुपात में चार से पांच गुना अधिक आय प्राप्त की जा सकती है। केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. विद्यासागर ने अच्छे नस्ल के शूकर जैसे सफेद याक शायर या लैंडरेश नस्ल के पालने की सलाह दी। सूकरों के खाने के लिए हरे चारे के रूप में बरसीम, जई, बंद गोभी, चुकंदर आदि की सलाह दी। केंद्र के उद्यान एवं सब्जी वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. जेडी वर्मा आदि ने भी प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। समापन अवसर पर प्रशिक्षण में भाग लेने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

chat bot
आपका साथी