भ्रष्टाचार के आरोपित प्रभारी को बेदाग बताकर सौंपी कमान

दुग्धक्रांति की उम्मीदों को भ्रष्टाचार ने दूषित कर दिया है। वर्ष 2018-19 और वर्ष में किए गए गए घोटाले के आरोपित को ही इंचार्ज कमान सौंप दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:46 PM (IST)
भ्रष्टाचार के आरोपित प्रभारी को बेदाग बताकर सौंपी कमान
भ्रष्टाचार के आरोपित प्रभारी को बेदाग बताकर सौंपी कमान

अंबेडकरनगर: दुग्धक्रांति की उम्मीदों को भ्रष्टाचार ने दूषित कर दिया है। वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 में जिले की करीब 500 समितियों से दूध खरीद में घटतौली करते हुए करीब दस लाख रुपये का घोटाला हुआ। इसमें संविदा कर्मियों को सेवामुक्त कर दुग्ध अवशीतन केंद्र के प्रभारी रहे रामहृदय वर्मा को यहां से हटा दिया गया। आरोपित दोनों समितियों से गबन की गई धनराशि की वसूली हो चुकी है। भ्रष्टाचार के आरोपित रहे रामहृदय वर्मा को यहां का दोबारा प्रभारी बना दिया गया है।

जिले में करीब 500 दुग्ध समितियों से यहां के दुग्ध अवशीतन केंद्र पर दूध की आपूर्ति होती है। केंद्र पर घटतौली कर 2018-19 में करीब 7825 किलोग्राम एवं वर्ष 2019-20 में 16 हजार 714 किलोग्राम दूध उक्त समितियों की खरीद में घटतौली कर चुरा लिया गया। इस दूध को भिटौरा उत्तर व बड़ेपुर की दुग्ध समितियों के नाम खरीदा दिखाकर समिति से भुगतान कर दिया गया। इससे मिली धनराशि का बंदरबांट करने की शिकायत हुई तो दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति अयोध्या मंडल से इसकी जांच शुरू हुई। इसमें वर्ष 2018-19 में दुग्ध समिति भिटौरा उत्तर के खाते में 5737 किलोग्राम एवं 388 किलोग्राम फैट एवं 489 किलोग्राम दूध का पाउडर घटतौली से हासिल हुआ पाया गया। दुग्ध समिति बड़ेपुर के खाते में 2088 किलोग्राम दूध, 82 किलोग्राम फैट, 156 किलोग्राम दूध का पाउडर दर्ज मिला। वर्ष 2019-20 में भी इन्हीं दोनों समितियों के नाम पर बड़े पैमाने पर दूध की चोरी हुई। दुग्ध समिति भिटौरा उत्तर के नाम पर 14 हजार 419 किलोग्राम दूध, 748 किलोग्राम फैट और 124 किलोग्राम दूध का पाउडर चोरी कर दर्ज मिला है। दुग्ध समिति बड़ेपुर के खाते में 2096 किलोग्राम दूध, 94 किलोग्राम फैट व 176 किलोग्राम दूध का पाउडर दर्ज पाया गया है। जनवरी 2021 में चार सदस्यीय टीम में दुग्ध संघ अयोध्या के वित्त प्रभारी आरवाई वर्मा, बाराबंकी परिक्षेत्र के पर्यवेक्षक जेबी सिंह, अंबेडकरनगर के स्थानीय प्रभारी जेपी वर्मा और पीएंडआई अयोध्या के प्रभारी पीएस द्विवेदी ने जांच में गड़बड़ी पाए जाने की पुष्टि की। इसके बाद आरोपित दोनों दुग्ध समितियों से वसूली करने के अलावा प्रभारी समेत कर्मियों पर कार्रवाई हुई। इसमें जांच के गतिमान होने के बीच भ्रष्टाचार के आरोपित वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक रामहृय वर्मा को यहां का दोबारा प्रभारी बना दिया गया। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अयोध्या के महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई तथा गड़बड़ी की रकम वसूली हो चुकी है। इसमें दुग्ध निरीक्षक रामहृदय दोषी नहीं मिले। ऐसे में इन्हें प्रभारी बनाया गया है। आरोपों के बारे में दोबारा जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी