भुगतान के अभाव में हाइवे का निर्माण अधूरा

अंबेडकरनगर : निर्माणाधीन वाराणसी-लुंबिनी फोरलेन हाइवे का निर्माण कार्य कई जगहों पर अध

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 11:42 PM (IST)
भुगतान के अभाव में हाइवे का निर्माण अधूरा
भुगतान के अभाव में हाइवे का निर्माण अधूरा

अंबेडकरनगर : निर्माणाधीन वाराणसी-लुंबिनी फोरलेन हाइवे का निर्माण कार्य कई जगहों पर अधूरा है। हाइवे में अधिग्रहीत कुछ काश्तकारों का प्रतिकर भुगतान अब तक न होने के कारण लोग अपनी जमीनों पर निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं। कार्यदायी संस्था ने जिला प्रशासन से काश्तकारों का अविलंब भुगतान करने का मांगपत्र भेजा है।

जनपद में एनएच 233 वाराणसी-लुंबिनी फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम दौर में है। कार्यदायी संस्था के मुताबिक न्योरी बाजार स्थित परवेज आलम तथा डोडो निवासी कुमेल अहमद, युनूस सिद्दीकी, मोहम्मद जैगम व ग्राम प्रधान तथा टांडा के रुस्तमपुर हकीमपुर के लगभग आधा दर्जन से अधिक काश्तकारों का भुगतान प्रशासनिक लापरवाही के कारण अभी तक नहीं हो पाने के कारण जगह-जगह निर्माण ठप है। इससे एक तरफ जहां निर्धारित समयावधि के भीतर निर्माण कार्य पूरा होने की संभावनाएं क्षीण हो रही है।

टांडा स्थित एनटीपीसी के निकट किसान यूनियन के लोगों द्वारा हाइवे निर्माण कार्य को जबरिया रोककर वहां प्रदर्शन किया जा रहा है इसके कारण बीते कई दिनों से वहां निर्माण कार्य पूरी तरह ठप है। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर भागवत मिश्र ने पूर्वांचल का अब तक का सबसे बेहतरीन फोरलेन हाईवे बनाए जाने का दावा करते हुए बताया कि यदि जिला प्रशासन प्रभावित किसानों का प्रतिकर भुगतान समय से कर दिया होता तो अब तक हाईवे निर्माण कार्य कब का पूरा हो गया होता। उन्होंने जिला प्रशासन से काश्तकारों का अविलंब भुगतान कराए जाने की मांग किया है।

chat bot
आपका साथी