बीज गोदाम पर किसानों का प्रदर्शन

अंबेडकरनगर : रबी बोआई के मौके पर किसान खाद, गेहूं बीज के लिए भटक रहे हैं। कारण राजकीय कृषि बीज गोदाम

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 11:35 PM (IST)
बीज गोदाम पर किसानों का प्रदर्शन

अंबेडकरनगर : रबी बोआई के मौके पर किसान खाद, गेहूं बीज के लिए भटक रहे हैं। कारण राजकीय कृषि बीज गोदामों पर दिन भर इंतजार के बाद ताला नहीं खुलता। इससे आक्रोशित किसानों ने गोदाम के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया।

अकबरपुर राजकीय गोदाम पर गेहूं बीज के लिए किसान कई दिनों से दौड़ रहे हैं, लेकिन गोदाम में ताला लटका रहता है। पटेलनगर निवासी कृषक श्यामसुंदर विश्वकर्मा ने कहा कि दो दिन से गोदाम पर बीज के लिए दौड़ रहे हैं, लेकिन यहां पर कोई कर्मचारी ही नहीं मिलता है। कृषक पप्पू तिवारी ने बताया कि गोदाम सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक खुलने के बजाय सुबह व शाम में कुछ समय ही खुलता है। जहां चहेते लोगों को गेहूं बीज देकर बंद कर दिया जाता है। 10 बजे जो कृषक गोदाम पर बीज के लिए पहुंचते हैं तो गोदाम बंद रहता है। खजुरी करौंदी निवासी कृषक अमित कुमार ने कहा कि गत दो दिन से गोदाम पर बीज के लिए दौड़ रहे हैं, लेकिन बीज नहीं मिल सका। जोगापुर निवासी शीतला प्रसाद व दरवेशपुर निवासी कृषक कल्लू यादव ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे के पूर्व ही एक कृषक को करीब 20 बोरी गेहूं बीज गोदाम से वितरित किया गया। ट्रैक्टर-ट्राली पर बीज लदने के बाद गोदाम बंद हो गया। भाऊपुर निवासी कृषक राजन ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसान हितों की अनदेखी की जा रही है। जिले के अन्य विकास खंडों में स्थित गोदामों पर बीज के लिए किसान चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि गोदामों पर गेहूं बीज नहीं है, जिले में 10 हजार क्विंटल गेहूं बीज वितरण का लक्ष्य था। वह वितरित कर दिया गया। पांच हजार क्विंटल बीज की और मांग की गई है। जिसमें दो हजार क्विंटल बीज मिलने की संभावना उन्होंने जताई है।

chat bot
आपका साथी