किसान नेताओं समेत 38 पर मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी प्रबंधक की तहरीर पर अलीगंज पुलिस न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 08:56 PM (IST)
किसान नेताओं समेत 38 पर मुकदमा दर्ज
किसान नेताओं समेत 38 पर मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी प्रबंधक की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने आठ नामजद समेत 15-20 अज्ञात किसानों व महिलाओं के खिलाफ निर्माण कार्य में बाधा डालने, अपशब्द कहने और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है। किसानों, प्रशासन व एनएच के अधिकारियों के बीच गत दिनों त्रपक्षीय वार्ता में हुए समझौते का पालन भाकियू नहीं किया।

किसान यूनियन की अगुआई में आंदोलित किसानों पर निर्माण कार्य में खलल डालने का आरोप लगाया गया हैं। पुलिस ने एनएचआइ के तकनीकी प्रबंधक योगेंद्र प्रताप ¨सह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। योगेंद्र प्रताप ¨सह ने तहरीर में बताया कि घाघरा ब्रिज से वाराणसी पैकेज एक के अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें संहारिया चौराहे से ग्राम फतेहजहूर तक टांडा बाईपास निर्माण कार्य को कुछ लोगों द्वारा 30 दिसंबर से बंद कर दिया गया है। निर्माण कार्य रोकवाने के मुखिया सत्य नरायन वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, अवधेश वर्मा, मोहम्मद सोहराब, तुफैल अहमद, सियाराम वर्मा, विनय वर्मा, किसान यूनियन नेता आठ-दस अन्य लोग 15-20 महिलाएं प्रमुख हैं। निर्माण कार्य शुरू होते ही मशीनों के आगे खड़े होकर कार्य रोकवा देते हैं। इससे निर्माण कार्य बाधित होने और एकाएक मशीनों के सामने आने से दुर्घटना की संभावना भी है। मजदूरों को धमकाया जाता है तथा गली-गलौज करते हुए मारने पीटने की धमकी दी जाती है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी