बंधक बनाकर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव,मौलाना दंपती पर मुकदमा

-राज्य महिला आयोग के निर्देश पर अलीगंज थाने में दर्ज की गई रिपार्ट -बचों के साथ इलाज कराने मेडकिल कॉलेज जा रही थी महिला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 11:21 PM (IST)
बंधक बनाकर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव,मौलाना दंपती पर मुकदमा
बंधक बनाकर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव,मौलाना दंपती पर मुकदमा

अंबेडकरनगर : दरगाह किछौछा में बंधक बनाकर महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले मौलाना व उसकी पत्नी के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला थाना अलीगंज क्षेत्र का है। एक गांव की रहने वाली महिला ने राज्य महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होकर आरोप लगाया कि 26 अगस्त 2019 को वह अपने बच्चों के साथ मेडिकल कॉलेज में उपचार कराने के लिए जा थी। गांव के बाहर मदरसे के प्रबंधक मौलाना कारी हसनैन मिले। पूछा कहां जा रही हो। महिला ने बताया मेडिकल कॉलेज जा रही हूं। मौलाना ने कहा गाड़ी पर बैठो पहुंचा देंगे। रास्ते में मौलाना कारी हसनैन ने बताया उसकी पत्नी रेहाना अकबरपुर में है। उसकी मेडिकल कॉलेज में जान पहचान है। उसको साथ लेकर आओ तो वह इलाज कराने के साथ दवा भी दिलवा देगी।अकबरपुर में एक मकान पर ले गया। बताया पत्नी दरगाह किछौछा गई है। अपने साथ दरगाह के एक मकान में ले गया। वहां अन्य साथियों के साथ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे और सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया। इसके बाद मुंबई चलने का दबाव बनाने के साथ डराया धमकाया जाता रहा। इसी बीच अन्य व्यक्तियों के सहयोग से वहां से भाग आई। पुलिस को सूचना दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं कर उसे पति को सौंप दिया। मानसिक प्रताड़ना के सदमे से स्वस्थ होने बाद प्रार्थना पत्र दिया। अलीगंज प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया मौलाना कारी हसनैन व उसकी पत्नी रेहाना के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी