पूर्व प्रधानमंत्री की याद में कवि सम्मेलन आज

अंबेडकरनगर : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी की याद में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 09:13 PM (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री की याद में कवि सम्मेलन आज
पूर्व प्रधानमंत्री की याद में कवि सम्मेलन आज

अंबेडकरनगर : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी की याद में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार को नगर के बीएनकेबी महाविद्यालय में किया गया है। सामाजिक संस्था दरकार द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में देश के नामचीन कवि शिरकत करेंगे। संस्था के संरक्षक सेवानिवृत्त आइएएस आरपी गोस्वामी ने कहा कि अटल जी स्वयं में एक विचार थे। उनके मन में कभी अपना व पराया का भाव नहीं था। उन्होंने सदैव देशहित को सर्वोपरि रखा और समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ी। यही कारण है कि आज भी हर कोई उनकी बहुमुखी प्रतिभा व नेतृत्व का बखान करता है। हम इस माध्यम से उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।भाजपा प्रदेश मंत्री त्रयंबक तिवारी ने कहा कि यह मंच जिले के उन साहित्य प्रेमियों व उभरते हुए कवियों को भी प्रेरित करेगा। बताया कि कवि सम्मेलन अपराह्न एक बजे शुरू हो जाएगा। इसमें डॉ. हरिओम पवार मेरठ, डॉ. कलीम कैसर गोरखपुर, डॉ. सर्वेश अस्थाना लखनऊ, डॉ. अनिल चौबे वाराणसी, कविता तिवारी लखनऊ, अमन अक्षर इंदौर, युवा कवियों में क्षितिज कुमार लखनऊ व अंबेडकरनगर के अभय ¨सह निर्भीक आदि कवि शामिल होंगे। इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक कृष्ण कुमार टंडन आदि शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी