महागौरी को प्रसन्न करने की जुगत

By Edited By: Publish:Mon, 07 Apr 2014 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 07 Apr 2014 09:55 PM (IST)
महागौरी को प्रसन्न करने की जुगत

अंबेडकरनगर : महा अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी के दर्शन-पूजन किए। इस दौरान व्रत व विधिवत अर्चना कर उन्हें खुश करने की जुगत की।

नगर के शहजादपुर स्थित राम जानकी मंदिर पर उमड़े श्रद्धालुओं ने माता महागौरी की फल, मेवा, लाल चुनरी व मेवा अर्पित कर भव्य आरती उतारी। अष्टमी के चलते अधिकांश श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर माता की अराधना की। वहीं रविवार की रात शहजादपुर फौव्वारे पर आयोजित हुए जगराते में गणेशजी व राधा-कृष्ण के अलावा नौ देवियों की भव्य झांकियां सजाई गई थीं। इल्तिफातगंज संवादसूत्र के मुताबिक क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता महागौरी की विधि-विधान से पूजा कर मुरादें मांगी। झारखंडी छज्जापुर, उदासीन आश्रम स्थित दुर्गा मंदिर, सिद्धिदात्री मंदिर, फूलमती मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी