काली पट्टी बांध कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

विद्युत विभाग को निजीकरण करने को लेकर बनाए गए विद्युत अधिनियम संशोधन बिल 2020 का विरोध.विद्युत वितरण खंड अकबरपुर कार्यालय में जिला मुखयालय समेत जनपद के समस्त उपखंडों के कर्मचारियों ने सोमवार को काली पट्टी बांध जताया विरोध केंद्र सरकार से बिल को वापस लेने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:00 PM (IST)
काली पट्टी बांध कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
काली पट्टी बांध कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

अंबेडकरनगर : विद्युत विभाग को निजीकरण करने को लेकर बनाए गए विद्युत अधिनियम संशोधन बिल 2020 का विरोध करते हुए विद्युत वितरण खंड अकबरपुर कार्यालय में जिला मुख्यालय समेत जनपद के समस्त उपखंडों के कर्मचारियों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए केंद्र सरकार से बिल को वापस लेने की मांग की है। इस दौरान शारीरिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष के महेंद्र त्यागी ने कहा कि यह बिल कर्मचारियों के साथ-साथ घरेलू उपभोक्ताओं व किसानों के साथ धोखा है। वर्तमान समय में पांच सौ यूनिट प्रतिमाह बिजली खर्च करने वाले किसानों व गरीबी रेखा से नीचे वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाती है। जिससे उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर बिजली मिल रही है। नया बिल लागू होने से उपभोक्ताओं को यह लाभ नहीं मिलेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान वीके पटेल, उपेंद्र पटेल, रंजीत कुमार, मुकेश पाल, रमेश कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार, किरन, नीलम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी