24 घंटे में दो बार फुंका फीडर, उपकेंद्र पर ग्रामीणों का हंगामा

विद्युत उपकेंद्र महरुआ का फीडर तेज धमाके के साथ 24 घंटे में दो बार फुंक गया लोगों ने हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 11:23 PM (IST)
24 घंटे में दो बार फुंका फीडर, उपकेंद्र पर ग्रामीणों का हंगामा
24 घंटे में दो बार फुंका फीडर, उपकेंद्र पर ग्रामीणों का हंगामा

अंबेडकरनगर: विद्युत उपकेंद्र महरुआ का फीडर तेज धमाके के साथ 24 घंटे में दो बार फुंक गया। इससे 40 गांवों के 15 हजार कनेक्शनधारियों को 36 घंटे तक बिजली न मिलने से हाहाकार मचा रहा। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बुधवार रात्रि उपकेंद्र पर हंगामा किया। विद्युतकर्मी पावरहाउस छोड़कर भाग गए। उपकेंद्र के पतौना, नसीरपुर व वेस्ट फीडर से जुड़े लोगों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की शाम साढ़े छह बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।

गत सोमवार रात करीब एक बजे तेज धमाके के साथ महरुआ उपकेंद्र का फीडर नसीरपुर व वेस्ट फुंक गया था। कर्मियों ने मंगलवार सुबह 10 बजे मरम्मत कार्य पूरा किया। दोबारा रात 10 बजे जोरदार धमाके के साथ फीडर फुंक गया। इससे उपकेंद्र के तीनों फीडर पतौना, नसीरपुर व वेस्ट की आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र से महरुआ, सिलावट, सेहरा जलालपुर, रामबाबा, बरहा, हरिश्चंद्रपुर, नसीरपुर, नरसिंहदास, सेमरी, मथानी, लोकनाथपुर, बरामदपुर जरियारी, पीठापुर, सुभाकरपुर, मीरपुर, हुसैनपुर, नरहरपुर, हरिनाथपुर आदि गांवों में 36 घंटे तक बिजली ठप रही। विद्युत कर्मियों ने फीडर फुंकने की जानकारी भीटी उपखंड अधिकारी संजय कुमार को दी। वह टेक्निकल टीम के साथ उपकेंद्र पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया। शाम साढ़े छह बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।

किसान छोटेलाल शर्मा, मोहम्मद हकीम ने बताया कि गन्ने की सिचाई नहीं हो पा रही है। दुकानदार मुकेश निषाद, अजय बंगाली, प्रदीप अग्रवाल, गणेश, जयप्रकाश सिंह, आशीष मोदनवाल, दिलीप कुमार ने बताया कि लगातार बिजली कटौती से फ्रिज में रखा सामान खराब हो रहा है। इससे नुकसान झेलना पड़ रहा है। आटा चक्की संचालक विपिन पाठक, महेंद्र गुप्त, भगवान सिंह, आशाराम, पप्पू पांडेय बताया कि इंजन से काम चलाना पड़ रहा है। अवर अभियंता गयादीन ने बताया कि फीडर मरम्मत का कार्य पूर्ण कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है। ओवरलोडिग के चलते फीडर फुंक रहे हैं।

chat bot
आपका साथी