पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े, सात पर मुकदमा

अंबेडकरनगर : पुरानी रंजिश हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 10:45 PM (IST)
पुरानी रंजिश में  दो पक्ष भिड़े, सात पर मुकदमा
पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े, सात पर मुकदमा

अंबेडकरनगर : पुरानी रंजिश हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी आदि की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के ककराही गांव की है। गांव निवासी गप्पू पुत्र सुबरन व सुनीता पत्नी बच्चाराम के परिवार के मध्य किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। बीते दिन दोनों पक्षों के मध्य मामूली कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए। मामला इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के मध्य जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष की गंगोत्री व दूसरे पक्ष की सुनीता को चोट आई है। गप्पू पुत्र सुबरन ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी मां गंगोत्री घर के बाहर कुछ काम कर रही थी कि गांव निवासी राकेश, उमेश, सुनीता व सरिता ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दिया। सुनीता पत्नी बच्चाराम का आरोप है कि गप्पू, पप्पू व गप्पू की पत्नी ने मिलकर उसकी पिटाई किया। इससे उसे चोट आई है। मामले में गप्पू की तहरीर पर पुलिस ने राकेश व उमेश पुत्रगण सीताराम, सुनीता पत्नी बच्चाराम, सरिता पुत्री बच्चाराम व दूसरे पक्ष की सुनीता की तहरीर पर गप्पू व पप्पू पुत्रगण सुबरन तथा गप्पू की पत्नी के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने आदि की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी