प्रत्याशियों ने रखी अपनी बातें, मतदान कल

-एल्डर्स समिति ने प्रत्याशियों का लगाया सभा मंच -पांच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने का रास्ता साफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 11:15 PM (IST)
प्रत्याशियों ने रखी अपनी बातें, मतदान कल
प्रत्याशियों ने रखी अपनी बातें, मतदान कल

अंबेडकनगर : टांडा अधिवक्ता संघ चुनाव की अपनी एक अलग परंपरा है। चुनाव में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार की अनुमति नहीं मिलती है। चुनाव आयोग की भूमिका निभा रही एल्डर्स समिति ही प्रत्याशियों का सभा मंच लगाती है। यह परंपरा मंगलवार को निभाई गई। अधिवक्ता संघ भवन में प्रत्याशियों ने अपनी बातें रखी। अधिवक्ता संघ टांडा के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राम नरेश कनौजिया, जवाहर लाल यादव, महामंत्री पद के लिए रक्षाराम वर्मा, राजेश कुमार सिंह, राधेश्याम प्रजापति, अधिवक्ता संघ भवन में चुनाव समिति के मंच से अपनी अपनी बातें रखी। सभी ने अधिवक्ताओं के सम्मान संघ की गरिमा बनाए रखने समेत अपने अपने वादे किए। अजय प्रताप श्रीवास्तव का नामांकन वापस लेने के उपरांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विद्याराम चौहान, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए इंद्रसेन वर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार मौर्य, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए राम लगन, पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार के एकल नामांकन दाखिल होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित हो रहा है। चुनाव समिति के अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह ने बताया चुनाव समिति के मंच से सभी प्रत्याशियों को अपनी अपनी बातें रखने का अवसर प्रदान किया गया है। इसी के साथ चुनाव प्रचार भी थम गया है। 13 अगस्त को संघ भवन में 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके उपरांत मतों की गिनती, परिणाम की घोषणा होगी।

chat bot
आपका साथी