भाजपा जिलाध्यक्ष का आवास घेराव कर प्रदर्शन

अंब डकरनगर : निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रभावित किसानों को आवासीय एवं व्यवसायिक दर से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Sep 2017 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 12 Sep 2017 08:21 PM (IST)
भाजपा जिलाध्यक्ष का आवास घेराव कर प्रदर्शन
भाजपा जिलाध्यक्ष का आवास घेराव कर प्रदर्शन

अंब डकरनगर : निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रभावित किसानों को आवासीय एवं व्यवसायिक दर से प्रतिकर दिए जाने की मांग लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष रणजीत वर्मा उर्फ लल्लू की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में किसान मंगलवार को सुबह इल्तिफातगंज में एकत्र हुए। किसान जुलूस निकालकर दाम नहीं तो काम नहीं, पहले दाम फिर काम, सड़क हो या बाईपास सबको प्रतिकर एक समान आदि स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील क्षेत्र के जिगना बैरमपुर गांव में स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा के आवास पहुंचे। किसानों ने भाजपा जिलाध्यक्ष का घेराव कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने एक स्वर में भाजपा जिलाध्यक्ष से पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की। मांगों से संबंधी दस सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जल्द समय लेकर मुलाकात कराकर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान संहरिया व सुलेमपुर बहलोलपुर में स्थित धरना स्थल पर लौट गए। जिपंस कपिलदेव वर्मा, ओमप्रकाश, नंदलाल, त्रिभुवन, मनीराम, रमापति, कालेदीन, रमेश कुमार, अनुज कुमार, सुदामा देवी, कालिका प्रसाद, बालकराम यादव, सुरेश यादव, सुभाष चंद्र, लालता प्रसाद, राम आधार, रामानंद वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, कालेदीन, रामसरन, फागूराम वर्मा, कलावती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी