एसडीएम के सामने भिड़े, दो लोग गिरफ्तार

भीटी (अंबेडकरनगर) : भीटी बाजार में विवादित जमीन की जांच करने के लिए रविवार को पहुंचे उप जिला अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 09:19 PM (IST)
एसडीएम के सामने भिड़े, दो लोग गिरफ्तार
एसडीएम के सामने भिड़े, दो लोग गिरफ्तार

भीटी (अंबेडकरनगर) : भीटी बाजार में विवादित जमीन की जांच करने के लिए रविवार को पहुंचे उप जिला अधिकारी के समक्ष ही दोनों पक्ष भिड़ गए और एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।

उक्त बाजार में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीमती भूखंड स्थित है। इसी थाने के गांव नसेड़ी निवासी रणविजय ¨सह व महरुआ बाजार निवासी राजकिशोर उर्फ ध्रुव ¨सह वर्षों से इसे अपना बताते हैं। हालांकि, उक्त जमीन पर ध्रुव ¨सह पक्ष का कब्जा है। ध्रुव ¨सह के मामा व भीटी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुभाष ¨सह की छह वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अपनी विवेचना में हत्या का कारण इसी जमीन विवाद को दर्शाया है। इस मामले में रणविजय ¨सह पुत्र जयमंगल सिह आरोपी हैं। वह इस भूखंड को अपनी बैनामाशुदा जमीन बता रहे हैं। गत दिनों जिला अधिकारी के समक्ष पेश होकर रणविजय ने कब्जा दिलाने की मांग की थी। जिला अधिकारी ने मामले की जांच एसडीएम भीटी को सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है। इसी क्रम में रविवार को दोपहर एसडीएम राजमुनि यादव उक्त भूखंड की जांच करने महरुआ पहुंचे और रणविजय को स्थल पर बुलाया। जांच चल ही रही थी कि ध्रुव ¨सह भी अपने भट्ठे से महरुआ पहुंच गए। दोनों पक्ष अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। कहासुनी के बाद विवाद बढ़ते देखकर एसडीएम ने महरुआ थाने में सूचना दी। थानाध्यक्ष मय फोर्स पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराने लगे, लेकिन विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा था। स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस हरकत में आ गई और दोनों को पकड़कर जीप में बैठा दिया। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ¨सह ने बताया कि दोनों के विरुद्ध शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई की गई। एसडीएम न्यायालय से दोनों पक्षों को सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी