दस नवंबर से शुरू होगी 100 डायल सुविधा

अंबेडकरनगर : शासन कही मंशा के अनुरूप प्रदेश में त्वरित कार्रवाई के लिए 100 डायल सेवा का शुभारंभ किय

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 10:28 PM (IST)
दस नवंबर से शुरू होगी 100 डायल सुविधा

अंबेडकरनगर : शासन कही मंशा के अनुरूप प्रदेश में त्वरित कार्रवाई के लिए 100 डायल सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। इसी क्रम में नवंबर माह में जिले में इस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। उक्त बातें डीजाइजी राकेश चंद्र साहू ने कहीं। वह पुलिस लाइंस सभाकक्ष में चले रहे प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहाकि जिले में दस नवंबर से इस सेवा का आरंभ होगा। इसके लिए विभाग को 30 चारपहिया वाहन प्रदान किए जाएंगें। अगले माह के प्रथम सप्ताह में विभाग को वाहन मिल जाएंगें। इसके बाद वाहनों को थानों पर भेज दिया जाएगा। 100 डायल पर फोन करने के बाद पुलिस महज पंद्रह मिनट में पीड़ित के पास पहुंच जाएगी। इससे पीड़ितों को त्वरित कार्रवाई का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं इस सेवा के शुरू होने के बाद जिले में कानून व्यवस्था काफी हद तक मजबूत होगी। वहीं अपराधियों पर पैनी नजर रखने में सहयोग मिलेगा। इसके पूर्व डीआईजी ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। शिविर में लखनऊ से आए प्रशिक्षक अनिल कुमार ने थानों से आए पुलिस कर्मियों को सेवा के बाबत प्रशिक्षण प्रदान किया। गौरतलब है कि डीआइजी राकेश चंद्र ने अन्य पुलिस कर्मियों के संग बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज, प्रतिसार निरीक्षक रामानंद राय, सेवा प्रभारी सुमेश्वर ¨सह समेत अन्य थानों के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी