180 मरीजों से लिया खून का नमूना

अंबेडकरनगर : डेंगू के खौफ से घबराये स्वास्थ्य विभाग ने नगर के सभी 25 वार्डों में कैंप कर तेज बुखार क

By Edited By: Publish:Sun, 16 Oct 2016 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 16 Oct 2016 09:25 PM (IST)
180 मरीजों से लिया खून का नमूना

अंबेडकरनगर : डेंगू के खौफ से घबराये स्वास्थ्य विभाग ने नगर के सभी 25 वार्डों में कैंप कर तेज बुखार के बचाव की रणनीति बनायी। इसी कड़ी में रविवार को वरिष्ठ नेत्र सर्जन व सीएचसी नगपुर अधीक्षक डॉ. अतीक आलम ने वायरल व डेंगू प्रभावित व्यस्ततम आबादी के मोहल्ला जाफराबाद में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर 180 मरीजों के खून का नमूना लिया। यही नहीं गरीब परिवारों को मुफ्त दवा का भी प्रबंधक कराया गया। स्वास्थ्य अधीक्षक ने बताया कि टीम सोमवार को रन्नू खां पूरा, 18 को नीमतल, 19 अक्टूबर को वाजिदपुर में कैंप कर मरीजों की जांच पड़ताल कर इलाज की व्यवस्था कराएगी। टीम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, विजयनाथ मिश्र, डॉ. राकेश आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी