कंप्यूटरीकृत प्रणाली ध्वस्त

अंबेडकरनगर : तहसील में एक पखवारे से कंप्यूटरीकृत प्रणाली ध्वस्त हो गयी है। इससे आमजनों को काफी जला

By Edited By: Publish:Sat, 15 Oct 2016 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 15 Oct 2016 09:48 PM (IST)
कंप्यूटरीकृत प्रणाली ध्वस्त

अंबेडकरनगर : तहसील में एक पखवारे से कंप्यूटरीकृत प्रणाली ध्वस्त हो गयी है। इससे आमजनों को काफी जलालत झेलनी पड़ रही है तथा सभी कार्य बाधित पड़े हैं। गौरतलब है कि तहसील में कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ही खतौनी दी जाती है। साथ ही सभी न्यायालयों के आदेशों का अनुपालन कंप्यूटर में फीड करके ही खतौनी पर दर्ज होता है। इसके अलावा बैनामा, किसान क्रेडिट कार्ड तथा मुल्जिमों की जमानत सत्यापन में भी नई खतौनी से मिलान होता है। एक पखवारे बाद कंप्यूटर बनकर आया। तहसीलदार ने पूजा-अर्चना कराकर पुन: कार्य शुरू किया, फिर उसमें दिक्कतें आ गयी। किसान अमरजीत यादव, सुरेंद्र मोहन मिश्र, सन्नी, राम अवध, नागेंद्र आदि ने बताया कि हम लोगों को दाखिल खारिज कराने व बैनामा कराने के लिए खतौनी का इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन शनिवार को भी निराशा हाथ लगी। खतौनी न उपलब्ध होने से न्यायालयों से भी दाखिल खारिज आदेश नहीं पारित हो रहे हैं। सैकड़ों दाखिल खारिज की पत्रावली न्यायालय पर लंबित हैं। तहसीलदार रमेश मौर्य ने बताया कि कंप्यूटर दुरुश्त हो गया है। नकल मिलनी शुरू हो गयी है, जो तकनीकी खराबी होगी वह दूर की जाएगी।

chat bot
आपका साथी