हादसे का सबब बन सकते बिजली के तार

अंबेडकरनगर : स्थानीय तहसील परिसर के अंदर से होकर गुजरने वाला विद्युत तार हादसे का सबब बनता जा रहा ह

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 10:35 PM (IST)
हादसे का सबब बन सकते बिजली के तार

अंबेडकरनगर : स्थानीय तहसील परिसर के अंदर से होकर गुजरने वाला विद्युत तार हादसे का सबब बनता जा रहा है। आए दिन हो रही स्पार्किंग के बाद भी विभाग की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है। गौरतलब है कि स्थानीय तहसील वर्ष 2004 में स्थापित हुई। इसके बाद परिसर के मध्य से उच्च क्षमता की बिजली लाइन प्रवाहित की गयी। इसके नीचे अधिवक्ताओं के शेड हैं। तहसील परिसर में स्थित तमाम प्रकार के वृक्ष जाकर तार से मिलते हैं। हल्की हवा के झोंके से स्पार्किंग होने लगती है। कभी-कभी हालत इस कदर हो जाते हैं कि हवा के झोकों से तार पेड़ों से टकराकर धमाका करके ¨चगारी फेंकते हैं। इस कारण वादकारी, मुंशी व अधिवक्ता अपने शेड से निकल सड़क पर भाग जाते हैं। इसकी शिकायत तीन वर्ष से अधिवक्ता संघ लगातार कर रहा है, लेकिन विभाग मौन है। अधिवक्ताओं की शिकायत पर विभागीय अधिकारी मौके पर आकर मात्र पेड़ों की टहनियां काटकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर देते हैं। अधिवक्ता गिरधारी तिवारी, शेषनाथ ¨सह, मेवालाल गिरि, सुनीत द्विवेदी, अवधेश तिवारी, निकसपुर, दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव, योगेंद्र प्रसाद यादव आदि ने बताया कि यदि परिसर से विद्युत तार नहीं हटाया गया तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि इस बावत विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

---------

होगी कार्रवाई-आलापुर : विद्युत विभाग टांडा डिवीजन के अधिषाशी अभियंता संचय लहरी ने बताया कि यह मामला अब मेरे संज्ञान में आया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि मैंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों से किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी