रामदेव जनता की टीम बनी विजेता

कटेहरी (अंबेडकरनगर) : स्थानीय रामदेव जनता इंटर कॉलेज के मैदान पर स्व. मेजर रामदेव स्मारक क्रिकेट प्र

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 09:10 PM (IST)
रामदेव जनता की टीम बनी विजेता

कटेहरी (अंबेडकरनगर) : स्थानीय रामदेव जनता इंटर कॉलेज के मैदान पर स्व. मेजर रामदेव स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक किया गया। प्रतियोगिता का समापन मैच रामदेव जनता इंटर कॉलेज तथा बरहा नियामत चक की टीमों के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए रामदेव जनता की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट पर 123 रन बनाये। जवाब में बरहा नियामत चक की टीम सात विकेट खोकर मात्र 85 रन बना सकी। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच अनस खान रहे। मैन ऑफ द सीरीज संजय को चुना गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक व भाजपा नेता राना रणधीर ¨सह ने कहा कि खेलों से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। यह स्वस्थ रहने में सहायक होता है। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पांच हजार रुपये तथा ट्रैक शूट प्रदान किया। सत्येंद्रनाथ तिवारी, पवन ¨सह, सादाब खान, सुहैल तथा शोएब खान मौजूद थे।

-----------

खेल से मिलती बुलंदी-आलापुर : खेल से खिलाड़ियों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जो जीवन की बुलंदी हासिल करने में काफी मददगार साबित होती है। यह बातें पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने स्थानीय तहसील के सुल्तानपुर कबीर गांव में आयोजित विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन करते कहीं। उन्होंने कहा कि खेल में खेल का महत्व होता है हार जीत का महत्व नहीं होता है। पूर्व सासंद ने आयोजक को ग्रामीणांचल में आयोजन पर बधाई दी। इस अवसर पर अजय कुमार, कृष्ण कुमार पांडेय, अब्दुल अजीज शाह, तारिक जमाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी