सड़क हादसों में युवक की मौत, चार घायल

अंबेडकरनगर : जिले में हुए सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई, जबकि महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घाय

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 11:53 PM (IST)
सड़क हादसों में युवक की मौत, चार घायल

अंबेडकरनगर : जिले में हुए सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई, जबकि महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस कर्मियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित विशेषरपुर निवासी अतुल (27) पुत्र चंदेश प्रजापति श्रवण क्षेत्र से अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बाजार स्थित ब्लॉक तिराहे पर सड़क के किनारे दो ट्रक खड़े थे। बगल से निकलने की कोशिश करते ही सामने से आ रही बस की तेज रोशनी से आंखे चौंधियां गई तथा वह बाइक सहित ट्रक के पीछे लड़ गए। तेज रफ्तार के कारण अतुल को गंभीरावस्था में स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। थाना क्षेत्र के ही प्रतापपुर गांव निवासी मोहम्मद हमजा (35) सुबह करीब दस बजे बाइक से पत्नी आफरीन (30) एवं तीन वर्षीय पुत्र के साथ उपचार के लिए बसखारी जा रहे थे। वह कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र के समीप पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े चारपहिया वाहन से टकराकर गए। हादसे में आफरीन गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा आलापुर थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार (20) पुत्र रामचरन बाइक से स्थानीय बाजार से वापस घर जा रहे थे। वह गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने पहुंचे थे कि पीछे से आ रही बाइक की टक्कर से घायल हो गए। कोतवाली टांडा क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव निवासी लालजी (35) पुत्र रामअजोर गत शाम बाइक से कस्बे से वापस घर जा रहे थे। रास्ते में वह पीछे से आ रहे अज्ञात चारपहिया वाहन की टक्कर से घायल हो गए। जैतपुर थाना क्षेत्र के मथानी गांव निवासी राजेंद्र कुमार (33) पुत्र रामप्रकाश घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी