बेहतर भविष्य का वाहक बनेंगी प्रधानमंत्री की योजनाएं

अंबेडकरनगर : अग्रणी बैंक प्रबंधक कुंदन कुमार ¨सह ने कहा कि केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों के हित मे

By Edited By: Publish:Wed, 15 Jul 2015 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2015 10:15 PM (IST)
बेहतर भविष्य का वाहक बनेंगी प्रधानमंत्री की योजनाएं

अंबेडकरनगर : अग्रणी बैंक प्रबंधक कुंदन कुमार ¨सह ने कहा कि केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। जनधन योजना के उपरांत केंद्र सरकार ने हर तबके के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना लागू की है।वह अकबरपुर विकासखंड के सभाकक्ष में आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई जनधन योजना का करोड़ों लोगों ने लाभ उठा कर एक नया रिकार्ड बनाया। इसी का नतीजा है कि महज दो माह के भीतर जिले के एक लाख 97 हजार लोगों ने इन योजनाओं का लाभ उठाया। शिविर में 21 बैंक शाखाओं के माध्यम से 243 लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 636 लोगों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाया। एलडीएम कुंदन ¨सह ने बताया कि भीटी एवं कटेहरी में 16, जलालपुर व भियांव में 17, रामनगर व जहागीरगंज में 20 एवं टांडा व बसखारी ब्लाक परिसर में 21 जुलाई को शिविर का आयोजन होगा। शिविर में मुख्य रूप से यूको बैंक शाखा प्रबंधक यमुनाप्रसाद, यूनियन बैंक प्रबंधक मनोज कुमार, राधवेंद्र, आरपी ¨सह, ग्रामीण बैंक के जिला समंवयक राजाराम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी