चार हजार किसानों से 20 हजार मीट्रिक टन खरीद

अंबेडकरनगर : मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं खरीद समाप्त हो गई। जिले को लक्ष्य मिला था 30 हजार मीट्र

By Edited By: Publish:Thu, 18 Jun 2015 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2015 11:24 PM (IST)
चार हजार किसानों से 20 हजार मीट्रिक टन खरीद

अंबेडकरनगर : मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं खरीद समाप्त हो गई। जिले को लक्ष्य मिला था 30 हजार मीट्रिक टन का। इसके सापेक्ष खरीद हुई 20 हजार मीट्रिक टन। चार हजार से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिलने का दावा किया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि आखिर किन किसानों ने दो से चार हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली। जवाब भी इसी सवाल में छिपा है। कारण यहां नाममात्र ही किसान होंगे जो सौ ¨क्वटल अथवा इससे अधिक अनाज बेचते होंगे। ऐसे में लाजिमी है कि लक्ष्य का यह आंकड़ा बिचौलियों व आढ़तियों की आड़ में पूरा किया गया। ऐसे में किसान योजना का लाभ पाने से वंचित ही रहे।

जिले में गत दो अप्रैल से खरीद शुरू हुई, जो 15 जून तक जारी थी। इस दौरान कुल 20 हजार आठ सौ 91 एमटी खरीद का दावा है जो लक्ष्य का 69 फीसद है। इससे कुल चार हजार 93 किसानों के लाभांवित होने की बात कही गयी है। खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्रों के अलावा 30 आढ़तियों का भी चयन किया गया था। विभागीय आंकड़ों पर गौर किया जाए तो खाद्य विभाग द्वारा 1752.09 मीट्रिक टन, पीसीएफ 4237.70, यूपी स्टेट एग्रो 108.70, यूपीएसएस 2495.10, कर्मचारी कल्याण निगम 452.75 तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 1966.15 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा सकी है। इसके अलावा नामित चार पंजीकृत सोसाइटी द्वारा 1288.39 मीट्रिक टन व 30 नामित आढ़तियों द्वारा 8549.50 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा सका है।

नहीं हुई गड़बड़ी : अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय का कहना है कि खरीद का लक्ष्य पूरा करने के आवश्यक प्रयास किए गए। इस कारण 60 फीसद से अधिक की खरीद हुई। उन्होंने खरीद में गड़बड़ी से इन्कार किया है।

chat bot
आपका साथी