ड्रम सीडर से पंक्ति में करें बोआई

अंबेडकरनगर : कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान दिवस का आयोजन जिला पंचायत

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 11:40 PM (IST)
ड्रम सीडर से पंक्ति में करें बोआई

अंबेडकरनगर : कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान दिवस का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता सीडीओ डॉ. मन्नान अख्तर ने की। इसमें कृषकों को तकनीकी जानकारी देते हुए डॉ. केके मौर्य ने खरीफ में धान की फसल में कोनोवीडर व ड्रम सीडर से लाइन में बोआई करने के सुझाव दिए गए।

जिला कृषि अधिकारी सुभाषचंद्र ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए वर्तमान समय में उपलब्ध कृषि निवेशों की जानकारी दी। गोष्ठी का संचालन कर रहे जिला सलाहकार अनुज कुमार ¨सह ने कृषि यंत्रों पर मिलने वाली छूट के बारे में बताया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र ¨सह ने श्री पद्धति से धान की नर्सरी 12 से 14 दिन में लगाने की सलाह दिया। रामअछैवर यादव ने किसानों परंपरागत खेती धान, गेहूं से हटकर उर्द व मूंग की खेती कम लागत पर अच्छा लाभ प्राप्त करने व फसल चक्र अपनाने पर जोर दिया। गोष्ठी में कटुई निवासी रमेश चौधरी ने साधन सहकारी समिति अमौली के सचिव द्वारा समिति का सदस्य बनाने में 300 से 500 रुपये वसूलने का आरोप लगाया गया। इस पर सीडीओ ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को तत्काल जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। कृषक अमरजीत वर्मा ने हाइब्रिड धान बीज के वितरण पर सवाल करते हुए कहा कि इसमें धान उत्पादन के बाद उसके बिक्री का भी प्रबंध किया जाना चाहिए। गोष्ठी में उमाकांत त्रिपाठी, कृषि प्रसार अधिकारी तेगबहादुर ¨सह, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारे लाल यादव, अधिशासी अभियंता ¨सचाई नहर आलोक सिन्हा, डॉ. रजनीश पाठक, रामहित प्रसाद, विजयशंकर, कृषक उमाशंकर चौधरी, राधेश्याम यादव, रामअशीष वर्मा, रामदयाल, राममगन, जयप्रकाश ¨सह, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी