घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ

अंबेडकरनगर : जन-जन को जगाना है, नौनिहालों को स्कूल पहुंचाना है। इन्हीं उद्देश्यों के साथ जिले में ज

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 11:04 PM (IST)
घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ

अंबेडकरनगर : जन-जन को जगाना है, नौनिहालों को स्कूल पहुंचाना है। इन्हीं उद्देश्यों के साथ जिले में जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं। सर्वशिक्षा अभियान की रैली प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर से निकली। प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार पांडेय ने झंडी दिखाकर रैली रवाना किया। रैली पुरानी तहसील होते हुए मीरानपुर वार्ड से, रेलवे स्टेशन मुरादाबाद में पहुंची। छात्रों ने शिक्षा है अमोल रत्न, पढ़ने का तुम करो जतन, घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ आदि नारों के साथ भ्रमण किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में गत वर्षों की भांति इस बार भी अंग्रेजी की विशेष शिक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें व्यायाम शिक्षक मोहम्मद हसन, अमिता तिवारी, अनीता, रंजना यादव, इंदू, सुरेंद्र वर्मा आदि शामिल रहे।

प्राथमिक विद्यालय अरसावां वाहिदपट्टी, दाउदचक में प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार, तहजीब जहां, श्रीराम के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। प्राथमिक विद्यालय बरौरा में प्रधानाध्यापक मेहदी रजा, छितूनी में प्रधानाध्यापक कासिम, तुलसीपुर में प्रधानाध्यापक मोहम्मद अहमद की अगुआई में रैली निकाली। प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में एनपीआरसी वीरेंद्र प्रताप वर्मा की अगुआई में रैली निकली। रैली में प्रधानाध्यापक फूलमती वर्मा, मायावती र्मा, शशिकला शुक्ल, पूनम ¨सह, रेनू अग्रहरि, ज्ञानप्रकाश तिवारी, राधिका आदि शामिल रहीं। प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ की रैली में एनपीआरसी रामसूरत, प्रधानाध्यापक सूर्यनाथ वर्मा, सत्यबाला आदि शामिल रहे। जलालपुर संवादसूत्र के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय भियांव से आसपास के आधा दर्जन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों छात्रों की रैली को उपजिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्र ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी आरपी राम, प्रधानाध्याक रामभुवन शुक्ल, एनपीआरसी राजेश यादव, अखंड प्रताप, हरिश्चंद्र ¨सह आदि शामिल रहे। आलापुर संवादसूत्र के मुताबिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय केदरूपुर के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। न्याय पंचायत समन्वयक सना नसरीन ने झंड दिखाकर शुभारंभ किया।

chat bot
आपका साथी