शान से लहराया तिरंगा

अंबेडकरनगर : रामसमुझ सूरसती महाविद्यालय में संस्थापक एवं पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने राष्ट्र

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 09:55 PM (IST)
शान से लहराया तिरंगा

अंबेडकरनगर : रामसमुझ सूरसती महाविद्यालय में संस्थापक एवं पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार संत, जिपं सदस्य राधेश्याम खरवार आदि मौजूद थे। पुष्पा खरवार महाविद्यालय कश्मीरिया टांडा में प्रबंधक लक्ष्मीचंद खरवार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया।

राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेशलाल श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर प्रवक्ता पुष्कर मिश्र, शिक्षक सुभाषचंद्र पांडेय, जगन्नाथ गुप्त, रामतीर्थ वर्मा, उमेश भारती, प्रियांशु, उजमा नाजली आदि उपस्थित रहीं। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के बच्चों और शिक्षक-शिक्षकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महिला मंडल आजमगढ़ इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस संस्था कार्यालय मीरानपुर अकबरपुर पर मनाया गया। संस्था अध्यक्ष जया श्रीवास्तव ने झंडा रोहण किया। सचिव द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर प्रकाश डाला गया। विवेकानंद शिशु कुंज विद्युतनगर में मुख्य अतिथि एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक वित्त एवं राजस्व रामअवतार गोयल ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार मिश्र ने अतिथियों का परिचय कराया। देशभक्त न्याय पार्टी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आज्ञाराम पटेल व संचालन महासचिव रामनरेश पटेल ने किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम पटेल व राष्ट्रीय महासचिव टाइगर रामनिहोर पटेल रहे। अंबेडकर सेवा संस्थान बौद्ध आश्रम पटेलनगर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि अविनाश पटेल ने झंडारोहण किया। झंडारोहण के बाद संस्थान के सभी सदस्यों ने देशभक्तों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में शान से लहराया तिरंगा

सीबी सिंह लॉ कॉलेज सोनगांव में प्रबंधक चंद्रावती सिंह ने झंडारोहण किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नेहरू युवा केंद्र पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। लेखाकार विनय कुमार मिश्र, प्रवीण कुमार गुप्त, शकील अहमद, विकास कुमार, अनिल कुमार वर्मा आदि मौजूद थे। एनटीपीसी टांडा में महाप्रबंधक एके सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर एनटीपीसी के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

नगर के इमामबाग स्थित मदरसा जमाल अहमद मेमोरियल शिक्षण संस्थान में अधिवक्ता मोहम्मद फैजान अंसारी ने झंडारोहण के साथ कौमी तराना पेश किया। प्रधानाचार्य नसरीन बानो, दिनेश सिंह, मोहम्मद अफरोज आदि मौजूद थे। जूनियर हाईस्कूल सोनगांव में प्रधानाचार्य देवनाथ दुबे ने ध्वजारोहण किया। रामबाबा इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रेमनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया। जनता जनार्दन इंटर कॉलेज रग्घूपट्टी में प्रधानाचार्य मनोकानिका दुबे ने झंडारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा ने कक्ष का शिलान्यास किया। प्रबंधक त्रियुग नारायण तिवारी ने ्रगुणवत्ता युक्त शिक्षा व नकलविहीन परीक्षा पर विशेष बल दिया। सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्रीनगर में संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व व राजेश तिवारी के संयोजकत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

--------------

-रिमझिम बारिश ने डाला खलल

अंबेडकरनगर : गत रविवार की देर राम से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर पानी फेर दिया। पुलिस लाइंस में आयोजित समारोह में व्यवस्था अव्यवस्था में तब्दील हो गई। अतिथियों की कुर्सियों पर पुलिस कर्मियों का कब्जा रहा। नतीजतन जिलाधिकारी विवेक एवं सीडीओ मन्नान अख्तर को प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठने को विवश होना पड़ा। हालांकि राष्ट्रगान समाप्त होते ही अधिकारी द्वय समारोह से चले गए।

------------------

-छाते के सहारे कार्यक्रम देखने की आतुरता

अंबेडकरनगर : पुलिस लाइंस में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बारिश के कारण मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन जहां छतरी के नीचे बैठे रहे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंचे छात्र-छात्राओं को बारिश के बीच कार्यक्रम प्रस्तुत करने को विवश होना पड़ा। कार्यक्रम देखने आए बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे छाते के सहारे परिसर में बैठी दिखीं।

----------------------

-ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान से लहराया तिरंगा

जलालपुर : नगर के रामलीला मैदान में मदरसों, शिशु मंदिरों, प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के जश्न के बीच उप जिलाधिकारी विवेक मिश्र ने तिरंगा फहराया। तहसील परिसर में ध्वजारोहण के साथ ही अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित गोष्ठी में शामिल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करते हुए एसडीएम ने कहा कि बलिदानी व रणबांकुरे मुल्क की धरोहर हैं। जिनकी कुर्बानियों को याद कर हम सभी को देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए। बार अध्यक्ष रामचेत भारती, पूर्व अध्यक्ष संतप्रसाद पांडेय, मारकंडेय वर्मा, तहसीलदार सत्येंद्र सिंह, नायब प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के प्रस्ताव पर तहसील सभागार में सेनानी राजबली यादव, कालेदीन वर्मा, चितबहाल सिंह समेत कई दर्जन की फोटो लगाए जाने व तहसील क्षेत्र के सेनानियों के नाम की पट्टिका तहसील परिसर में स्थापित किये जाने के प्रयास का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया।

आलापुर : तहसील के उप जिला मजिस्ट्रेट रमापति तथा अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष वीरेंद्र ने ध्वजारोहण किया। टीपीएस इंटर कॉलेज महारमपुर में जिला पंचायत सदस्य व प्रबंधक धर्मराज यादव, जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर में प्रबंधक अंजनी वर्मा, एनजेबी इंटर कॉलेज सरयूनगर के प्रबंधक ओंकार सिंह, सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज बहरामपुर व राजेसुल्तानपुर के प्रबंधक बुद्धिराम यादव, राजकीय महाविद्यालय फत्तेपुर में प्राचार्य डॉ. श्यामनरायन सिंह, अनारा देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुभाष प्रजापति, चितबहाल इंटर कॉलेज पूरनपुर की प्रधानाचार्य सुषमा सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

जहांगीरगंज : चंद्रविजय सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नरियांव, महाराणा प्रताप एजूकेशनल एकेडमी, नवीन बाल विद्या मंदिर जहांगीरगंज, सरस्वती विद्या मंदिर माधवनगर, तेज प्रताप स्मारक बालिका इंटर कॉलेज महारमपुर, विक्रमा त्रिपाठी बालिका इंटर कॉलेज समेत पं. रामअवध स्मारक इंटर कॉलेज एवं विद्या मंदिर रामनगर, सेंट जेवियर्स स्कूल बहरामपुर, रामशब्द हुमेला देवी आइटीआइ एवं पब्लिक स्कूल माडरमऊ में तिरंगा फहराकर जश्न मनाया गया।

टांडा : तहसील भवन पर तहसीलदार राजेश सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया। राष्ट्रगान के उपरांत सभाकक्ष में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। नायब तहसीलदार राजकुमार, अधिवक्ता शेरबहादुर सिंह, मधुबन वर्मा, शाह मोहम्मद, अजय प्रताप श्रीवास्तव आदि ने विचार व्यक्त किया। सीओ कार्यालय पर सीओ सत्यम, कोतवाली भवन पर एसओ ओपी यादव, नगर पालिका परिषद भवन पर अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद ने राष्ट्रध्वज फहराया। आदर्श जनता इंटर कॉलेज, नवोदित इंटर कॉलेज में प्रबंधक लालजी वर्मा, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, डीएपी एकेडमी में प्रबंधक आनंद आर्य, गिरिजा लघु माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के उपरांत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया।

राजेसुल्तानपुर : आरएन पब्लिक स्कूल, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज तेंदुआईकला, ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय तेंदुआईकला सहित विकास खंड मुख्यालय जहांगीरगंज पर पौधरोपण किया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

विद्युतनगर : विवेकानंद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने झंडारोहण किया। बाबा रामशरण दास बालिका इंटर कॉलेज मखदूमनगर, बीआरएसडी ग‌र्ल्स शंकरगढ़ टांडा, सरस्वती शिशु मंदिर टांडा में झंडारोहपण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गिरजा लघु माध्यमिक विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजय बहादुर यादव ने 122 छात्र-छात्राओं को ड्रेस प्रदान किया। उप्र उद्योग व्यापार मंडल टांडा के तत्वावधान में टांडा चौक घंटाघर के निकट झंडारोहण किया गया। इस मौके पर संतोष कुमार अग्रवाल, आनंद कुमार सिंधी, कृष्णकुमार कसौधन आदि मौजूद थे।

केदारनगर : मेजर पब्लिक स्कूल उतरेथू में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हाजी नूरूल्लाह जूनियर हाईस्कूल इल्तिफातगंज के प्रबंधक डॉ. बेलाल ने ध्वजारोहण किया। धनराजी देवी बालिका महिला महाविद्यालय तथा जनता इंटर कॉलेज में प्रबंधक अनिल वर्मा ने ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं को तिरंगे को सलामी दी। नगर पंचायत इल्तिफातगंज कार्यालय पर अध्यक्ष आजाद अहमद ने तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया।

कटेहरी : बाजार स्थित देव इंद्रावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में प्रबंधक डॉ. राना रणधीर सिंह, ने झंडारोहण किया। न्यू साइंस एकेडमी, भगौती देवी शिक्षण संस्थान, विद्युत उपकेंद्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया।

किछौछा : बसखारी कस्बे के बेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल, में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य नवनीता मिश्रा ने झंडारोहण किया। एकरा पब्लिक जूनियर हाईस्कूल दरगाह शरीफ, सुखदेव प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर किछौछा, मदरसा अशरफ सिमना बाबा बैठक रोड दरगाह में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बसखारी विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख विजय माथुर, बसखारी थानाध्यक्ष नीरज राय, सीएचसी में अधीक्षक डॉ. महेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया।

भीटी : तहसील में एसडीएम संतोष कुमार वैश्य ने ध्वजारोहण किया। बार संघ के मंत्री हरीश मिश्र ने अधिवक्ता शेड, ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह, सीडीओ पर प्रभारी डॉ. अजय गुप्त, बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, जीजीआइसी में प्रधानाचार्य डॉ. रंजना चौधरी, रामलखन महाविद्यालय में प्रबंधक मलखान सिंह, अजय प्रताप इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अजय श्रीवास्तव, सया डिग्री कॉलेज में प्राचार्य डॉ. राकेश चंद्र तिवारी, द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज बेनीपुर में प्रबंधक अशोक तिवारी ने झंडारोहण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

chat bot
आपका साथी