अनियंत्रित रफ्तार एवं नियम अनदेखी हादसों की वजह

अंबेडकरनगर : अधिकांश हादसे वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार एवं यातायात नियमों की अनदेखी करने के कारण होत

By Edited By: Publish:Sun, 11 Jan 2015 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jan 2015 11:59 PM (IST)
अनियंत्रित रफ्तार एवं नियम अनदेखी हादसों की वजह

अंबेडकरनगर : अधिकांश हादसे वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार एवं यातायात नियमों की अनदेखी करने के कारण होते हैं। इसके लिए वाहन चालकों को संयम बरतने के साथ नियमों के प्रति जागरूक होना होगा। उक्त बातें उप संभागीय परिवहन अधिकारी सौरभ कुमार ने कही। वह 26वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहाकि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरों को सुरक्षित रखा जा सकता है। एआरटीओ ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने के साथ ही नशामुक्त होकर वाहन चलाने की अपील की। रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज एआरटीओ ने पंपलेट एवं पोस्टर वितरित कर किया। इसके उपरांत विभागीय कर्मियों ने नगर के तहसील तिराहे एवं पटेलनगर तिराहे पर पंपलेट वाहन चालकों एवं राहगीरों को पंपलेट प्रदान कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान आशाराम, राहुल, संतराम समेत अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे। एआरटीओ ने बताया कि सप्ताह के दौरान मंगलवार को निबंध व पेंटिग प्रतियोगिता, शनिवार को वाहन चालकों की कार्यशाला एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

हाकिम से शुरू हुआ अभियान : सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन पुलिस महकमें की यातायात सेल ने कार्यक्रम का आगाज कलेक्ट्रेट से किया। यहां जिलाधिकारी विवेक, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय के सरकारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इसके उपरांत समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।

chat bot
आपका साथी