थरवई में पंपिंग सेट पर युवक की मिली लाश, मिर्गी की बीमारी से पीडि़त था Prayagraj News

पत्‍नी ने बताया कि मुंशीलाल मिरगी की बीमारी से पीडि़त था। संभवत मिरगी का दौरान पड़ने की वजह से औधे मुंह पानी में गिरा होगा और मौत हो गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 12:44 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 05:11 PM (IST)
थरवई में पंपिंग सेट पर युवक की मिली लाश, मिर्गी की बीमारी से पीडि़त था Prayagraj News
थरवई में पंपिंग सेट पर युवक की मिली लाश, मिर्गी की बीमारी से पीडि़त था Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। थरवई थाना क्षेत्र के ताजुददीन गांव में पंपिंग सेट के निकट सोमवार की सुबह एक युवक की लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्‍त कराने का प्रयास किया। काफी देर बाद उसकी पहचान हुई। पुलिस शव को कब्‍जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। ताजुददीन निवासी सुधाकर शुक्ला का पंपिंग सेट है। सोमवार की सुबह उधर से जा रहे ग्रामीणों ने एक युवक की लाश देखी। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची।

युवक की शिनाख्‍त हुई, मजदूर मुंशीलाल मिरगी की बीमारी से पीडि़त था

काफी देर बाद युवक की पहचान हुई। वह थरवई थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव का मुंशीलाल प्रजापति 50 पुत्र स्वर्गीय सुखदेव था। वह मजदूरी करता था। उसकी पत्‍नी शिवकुमारी ने पहचान की। शिवकुमारी के अनुसार सोमवार की भाेर में पांच बजे घर से गांव के बाहर खेत की तरफ गया था। बताया कि मुंशीलाल मिरगी की बीमारी से पीडि़त था। संभवत: मिरगी का दौरान पड़ने की वजह से औधे मुंह पानी में गिरा होगा और मौत हो गई। मुंशी लाल के दो पुत्र प्रिंस 8 व नीतेश 6 हैं। एक पुत्री की शादी हो चुकी है। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष थरवई कुलदीप तिवारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।

बोले थरवई के थाना प्रभारी

इस मामले में थरवई के थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। फिर भी मामले में जांच की जा रही है। पोस्टमाटॅम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी