हमारा लक्ष्य है, अगले एक साल में मिले 24 घंटे बिजली: सीएम योगी

उन्होंने कहा, 'शहरों और गांवों को भरपूर बिजली मिल रही है। गांवों ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने की व्यवस्था हमने की है।'

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Sun, 04 Jun 2017 11:56 AM (IST) Updated:Sun, 04 Jun 2017 11:56 AM (IST)
हमारा लक्ष्य है, अगले एक साल में मिले 24 घंटे बिजली: सीएम योगी
हमारा लक्ष्य है, अगले एक साल में मिले 24 घंटे बिजली: सीएम योगी

इलाहाबाद (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इलाहाबाद में ऊर्जा विभाग की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि अगले एक साल में शहर को 24 घंटे बिजली मिलेगी।

उन्होंने कहा, 'शहरों और गांवों को भरपूर बिजली मिल रही है। गांवों ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने की व्यवस्था हमने की है। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए हमने टोल फ्री नंबर जारी किया है।' उन्होंने आगे कहा, 'टोलफ्री नंबर पर कर सकते हैं बिजली की शिकायत। जहां कम लाईन लॉस होगा वहां 24 घन्टे बिजली मिलेगी।'

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कार्यालय से निजी सचिव और अपर निजी सचिव हटाए गए

इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के मामलों में भी कमी आई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को भी सही तरीके से काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करते हुए पाया गया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की किताब, कहा कश्मीर 'भारत अधिकृत' है

chat bot
आपका साथी