वाइएमसीए ने जीता बीटी मसीह इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता Prayagraj News

बीटी मसीह इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्‍कृत किया गया। वहीं बैटिंग बाउलिंग और फील्डिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी सम्‍मानित हुए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 12:45 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:07 PM (IST)
वाइएमसीए ने जीता बीटी मसीह इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता Prayagraj News
वाइएमसीए ने जीता बीटी मसीह इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। वाइएमसीए सेंटीनरी स्कूल एंड कालेज ने डीपीएस को 72 रन से हराकर बीटी मसीह इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली है। वाइएमसीए ने अपने मैदान पर टास जीतकर 20 ओवर 5 विकेट पर 129 रन बनाए। जवाब में डीपीएस की टीम ने 17.5 ओवर में 57 रन ही बना सकी।

विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

 मैच शुरू होने से पूर्व एसआरएन अस्पताल के सर्जन डॉ. शबी अहमद ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। प्रधानाचार्या रीमा मसीह ने पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता में प्रिंगल अवस्थी को बेस्ट बैट्समैन, कार्तिकेय वर्मा को बेस्ट बॉलर, सचिन तिवारी को बेस्ट विकेट कीपर, सत्यम यादव को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट फील्डर व मोहम्मद सिबतैन को मैन ऑफ  द टूर्नामेंट चुना गया। मैच में खुर्शीद अहमद और अभिषेक यादव ने अंपायङ्क्षरग एवं सूरज भारतीय ने स्कोरिंग की। कमेंट्री रुद्रांश त्रिपाठी ने की। इस मौके पर एनआइएस क्रिकेट कोच हसबीन अहमद, इविवि की डॉ. अर्चना चहल आदि उपस्थित थे।

शतरंज में प्रेरणा ने जीता कांस्य पदक

मसूरी में 17 और 18 अगस्त को हुई स्टेट लेवल चेस चैंपियनशिप में प्रयागराज की प्रेरणा सक्सेना ने कांस्य पदक जीता। सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल में 11वीं की छात्रा प्रेरणा ने अंडर-19 आयु वर्ग में भाग लिया था। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, शिक्षकों और कोच ने बधाई दी है।

आर्य कन्या महाविद्यालय में हुई खेलकूद प्रतियोगिता

आर्य कन्या महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सौ मीटर रेस में नेहा त्रिपाठी प्रथम रही। 200 मीटर रेस में अंकित पटेल, गोला फेंक में लवी, चक्का फेंक में सविता निषाद, रिले रेस में कल्पना यादव, खो-खो में अंतिमा, कबड्डी में सुधा पहले स्थान पर रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्नातक क्षेत्र विधायक डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है। हालांकि खेलकूद गतिविधियों से छात्राओं का बहुमुखी विकास होता है। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. रमा सिंह, पंकज जायसवाल, अरुणेश जायसवाल, पीएन मिश्रा, एनपी त्यागी, सुभाष जायसवाल, डॉ. सुधा सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी