सेंट पीटर्स अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में वाईएमसीए व वर्मा क्लब को मिले पूर्ण अंक

वाईएमसीए मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भवम क्रिकेट क्लब की टीम 26.3 ओवर में 96 रन ( देवांश सिंह 22 ईशान सिंह 19 सौरभ कुमार 18 रन सार्थक 3/19 मो.एनसी 2/5 तत्त्व सिंह 2/22 कार्तिकेय वर्मा 2/24 ) पर सिमट गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 09:30 AM (IST)
सेंट पीटर्स अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में वाईएमसीए व वर्मा क्लब को मिले पूर्ण अंक
सेंट पीटर्स अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में वाईएमसीए व वर्मा क्लब की टीमों को जीत मिली।

प्रयागराज, जेएनएन। सेंट पीटर्स अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता इन दिनों प्रयागराज में आयोजित की गई है। इसमें हुए मैच में वाईएमसीए क्रिकेट क्लब ने भवम क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया। वहीं वर्मा क्रिकेट क्लब ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज को 9 रन से हराकर प्रतियोगिता में पूर्ण अंक हासिल किया।

भवम क्रिकेट क्‍लब को मिली पराजय

वाईएमसीए मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भवम क्रिकेट क्लब की टीम 26.3 ओवर में 96 रन ( देवांश सिंह 22, ईशान सिंह 19, सौरभ कुमार 18 रन, सार्थक 3/19, मो.एनसी 2/5, तत्त्व सिंह 2/22, कार्तिकेय वर्मा 2/24 ) पर सिमट गई। जवाब में वाईएमसीए क्रिकेट क्लब ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन ( लक्ष्य यादव 42, कुणाल गौर 12 रन, सानिध्य श्रीवास्तव 3/16, युवराज सिंह 1/14 ) बना लिए।

वर्मा क्रिकेट क्लब ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की टीम को हराया

भवम  मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्मा क्रिकेट क्लब ने 24.1 ओवरों में 100 रन (अध्य सिंह 28, शिव गौतम 16 रन, अब्दुल रफीक 4/18, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह 2/12, मयंक 1/13, करन वीर सिंह 1/20, अनुज यादव 1/21) जुटाए। जवाब में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की टीम 26.4 ओवर में 91 रन (वीर प्रताप 35, शिवांश पांडेय व लक्ष्य शुक्ला 11-11 रन, आयुष शर्मा 2/16, शिव गौतम 2/18, हामिश यादव 2/19, प्रियांश 1/13, अध्य सिंह 1/25 ) पर बिखर गई।

टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 11 अप्रैल से

रणवीर सिंह स्मारक मास्टर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 11 अप्रैल से डीएवी कॉलेज मैदान पर खेली जायेगी। प्रतियोगिता में 30 वर्ष से अधिक आयु के के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। सभी मैच रविवार एवं अवकाश के दिन होंगे। इच्छुक टीमें क्रिकेट प्रशिक्षक परवेज़ आलम (7007218630) से डीएवी कॉलेज मैदान पर संपर्क कर सकती हैं।

chat bot
आपका साथी