अल्लापुर के कई क्षेत्रों में जलसंकट बरकरार

शहर के अल्लापुर में बजरंग चौराहा (मटियारा रोड) पर सोमवार की आधी रातपानी की दस इंच पाइप क्षतिग्रस्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 11:57 AM (IST)
अल्लापुर के कई क्षेत्रों में जलसंकट बरकरार
अल्लापुर के कई क्षेत्रों में जलसंकट बरकरार

जासं,इलाहाबाद: अल्लापुर में बजरंग चौराहा (मटियारा रोड) पर सोमवार की आधी रात क्षतिग्रस्त हुई पानी की 10 इंच की पाइप लाइन मंगलवार देर रात बन तो गई लेकिन कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बुधवार को भी बहाल नहीं हो सकी। दो दिनों से पानी न मिलने से सैकड़ों घरों में हाहाकार मचा हुआ है। बजरंग चौराहा पर गहरी सीवर लाइन बिछाने के दौरान जेसीबी से पानी की मुख्य पाइप लाइन टूट गई थी। जिससे बजरंग चौराहा, अमिताभ बच्चन रोड, 80 फीट रोड, सर्वोदयनगर, तिलकनगर, शिवाजी नगर, बाघंबरी गद्दी, नेह निकुंज, कैलाशपुरी क्षेत्रों के करीब 20 हजार घरों में पानी की समस्या हो गई थी। जलकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जेटिंग मशीनों, पंपों के जरिए पानी निकालने के बाद आधी रात में पाइप लाइन ठीक किया। अन्य क्षेत्रों में बुधवार सुबह जलापूर्ति बहाल हो गई, लेकिन नेह निकुंज, कृष्ण कुंज, तिलकनगर, कैलाशपुरी में जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी। इससे इस भीषण गर्मी में लोगों में त्राहि-त्राहि मची है। वहीं, हैजा हॉस्पिटल रैन बसेरा का नलकूप खराब होने से करीब डेढ़-दो सौ घरों में दो दिनों से पानी की समस्या हो गई है। लोगों को बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। रामानंद नगर में भी पानी की समस्या है।

मीरापुर में प्रदूषित जलापूर्ति: मीरापुर वार्ड के ललिता देवी मंदिर के आसपास के सैकड़ों घरों में कई दिनों से प्रदूषित जलापूर्ति हो रही है। बुधवार सुबह शुरू में पानी एकदम मटमैला आया। उसमें जबर्दस्त बदबू थी। बहरहाल, करीब आधे घंटे बाद पानी साफ आना शुरू हुआ। प्रदूषित जलापूर्ति की वजह पाइप लाइन का लीकेज होना है।

chat bot
आपका साथी