जाम से बचने के लिए बाइपास से बस लेकर निकल जाते थे रोडवेज के चालक, प्रयागराज परिक्षेत्र के 17 चालकों को चेतावनी

क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज परिक्षेत्र टीकेएस बिसेन ने बताया कि बाईपास से होकर गुजरने की वजह से यात्रियों को बस की सुविधा नहीं मिल रही थी। शिकायत मिलने पर प्रथम चरण में निर्देश का उल्लंघन करने वाले प्रयागराज परिक्षेत्र के 17 चालकों को चेतावनी दी गई है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 06:17 PM (IST)
जाम से बचने के लिए बाइपास से बस लेकर निकल जाते थे रोडवेज के चालक, प्रयागराज परिक्षेत्र के 17 चालकों को चेतावनी
17 चालकों को शहर में प्रवेश कर बसअड्डे से होकर गुजरने के बजाय बाइपास से होकर निकलने पर मिली चेतावनी।

प्रयागराज,जेएनएन। शहर में जाम के झाम से बचने के लिए तमाम रोडवेज चालक बस लेकर बाइपास से होकर गुजर जाते थे। इसके चलते तमाम यात्रियों को काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ता था। जबकि वह चालक अपना समय और जाम से बचने के लिए यह जुगत करते थे। इसकी शिकायत अफसरों को हुई तो प्रयागराज परिक्षेत्र में 17 चालकों को शहर में प्रवेश कर बस अड्डे से होकर गुजरने के बजाय बाइपास से होकर निकलने के आरोप में चेतावनी दी गई है। इन्हें चिह्नित भी किया गया है। दोबारा ऐसा करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

निर्धारित डिपो, बस अड़डे से होकर निकलने के बजाए बाइपास से गुजरती थी बस

दरअसल, रोडवेज के बस चालक बाईपास से होकर निकल जाते हैं। लंबे समय से इस मामले की शिकायतें की जा रही थीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने क्षेत्रीय प्रबंधक समेत सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बसों को अपने निर्धारित स्टापेज से होकर निकलें। ऐसा नहीं करने पर चालकों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। कुछ चालक निश्चित डिपो, बस अड्डे या फेयर स्टापेज से होकर निकलने के बजाय बाईपास से ही निकल जाते हैंं। ऐसे में यात्रियों को बस की सुविधा नहीं मिल पा रही है। वहीं, यात्रियों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है।

पहली बार चेतावनी, दूसरी बार पकड़े जाने पर पांच सौ का लगेगा जुर्माना

अधिकारियों का कहना है कि पहली बार निर्देश का उल्लंघन किया तो चेतावनी दी जाएगी। दूसरी बार 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। तीसरी बार में एक हजार रुपये आर्थिक दंड वसूला जाएगा। फिर भी मनमानी करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज परिक्षेत्र टीकेएस बिसेन ने बताया कि बाईपास से होकर गुजरने की वजह से यात्रियों को बस की सुविधा नहीं मिल रही थी। शिकायत मिलने पर प्रथम चरण में निर्देश का उल्लंघन करने वाले प्रयागराज परिक्षेत्र के 17 चालकों को चेतावनी दी गई है। दोबारा ऐसी हरकत करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी