पैरामिलिट्री फोर्स के साए में होगा लोकसभा का पोल

पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में लोकसभा चुनाव होंगे। एक बूथ वाले मतदान केंद्र पर दो सशस्त्र सिपाही और दो डंडा पुलिस के सिपाही तैनात रहेंगे।

By Edited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 08:07 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 08:08 AM (IST)
पैरामिलिट्री फोर्स के साए में होगा लोकसभा का पोल
पैरामिलिट्री फोर्स के साए में होगा लोकसभा का पोल
प्रयागराज : लोक सभा पोल को सकुशल संपन्‍न करने के लिए चुनाव आयोग संकल्पित है। इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किया गया है। इसी क्रम में प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन की ओर से इसकी कवायद भी की जा रही है। पोल पैरा मिलिट्री फोर्स के साए में होगा।

संवेदनशील मानी जाती है प्रतापगढ़ संसदीय सीट
छह मई को पांचवें चरण में कौशांबी सीट के कुंडा व बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में चार कंपनी सीपीएमएफ तैनात रहेगी, जबकि 12 मई को प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के बूथों पर नौ कंपनी लगायी जाएंगी। प्रतापगढ़ संसदीय सीट काफी संवेदनशील मानी जाती है। पिछले लोकसभा चुनाव में रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के सांगीपुर में काफी बवाल हो गया था। वर्ष 2015 में संग्रामगढ़ इलाके में पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटे जाने पर तत्कालीन डीएम अमृत त्रिपाठी, एसपी सुनील सक्सेना को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया था। ऐसे में जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भेजे जा रहे हैं।

छह मई को कुंडा व बाबागंज का पोल
छह मई को कुंडा व बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान हैं, वहां के लिए चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स आवंटित की गई है। जो बूथों के अलावा वर्नबेल पुरवों में मुस्तैद रहेंगे। प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के रामपुर खास, विश्वनाथगंज, सदर, पट्टी, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में 12 मई को वोट पड़ेगा। इन पांचों विधानसभा क्षेत्र में नौ कंपनी अ‌र्द्धसैनिक बल तैनात रहेगी।

बाहर से आएंगे दारोगा समेत दो हजार सिपाही
जिले में लगभग 44 इंस्पेक्टर, 194 दारोगा, 325 हेड कांस्टेबल, 825 पुरुष सिपाही, 277 महिला सिपाही तैनात है। यह पुलिस बल तो चुनाव में उपलब्ध ही रहेगा। इसके अलावा गैर जनपद से लगभग 600 दारोगा, 1500 सिपाही यहां आएंगे। एक बूथ वाले मतदान केंद्र पर दो सशस्त्र सिपाही व दो डंडा वाले सिपाही तैनात रहेंगे। जबकि दो बूथ वाले मतदान केंद्र पर एक दारोगा, दो सशस्त्र सिपाही व दो डंडा वाले सिपाही और तीन व इससे अधिक बूथ वाले मतदान केंद्र पर एक इंस्पेक्टर, चार सशस्त्र सिपाही व दो डंडा वाले सिपाही मुस्तैद रहेंगे। क्रिटिकल बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स के चार जवान तैनात रहेंगे।
chat bot
आपका साथी