इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हांगलू के खिलाफ जंतर-मंतर पर छात्रों ने धरना दिया Prayagraj News

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्र ने कहा कि इ‍विवि के कुलपति के पिछले चार वर्षों के कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने लगभग 500 छात्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:48 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 09:27 PM (IST)
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हांगलू के खिलाफ जंतर-मंतर पर छात्रों ने धरना दिया Prayagraj News
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हांगलू के खिलाफ जंतर-मंतर पर छात्रों ने धरना दिया Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद विश्वविद्यालय बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता और कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू पर अनैतिक आचरण के आरोप में मंगलवार को छात्रों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया। छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रो. राम किशोर शास्त्री ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति ने अनैतिकता और भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

प्रो. शास्त्री बोले, विश्वविद्यालय में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं

विश्वविद्यालय में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं। उनके कार्यकाल में दो जांच समितियां मंत्रालय और यूजीसी द्वारा भेजी गई हैं, लेकिन आज तक उन समितियों की रिपोर्ट न सार्वजनिक की गई और न उन पर कोई कार्रवाई हुई। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में नियुक्तियों में उनकी मंडली ने भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मंत्रालय अगर अभी भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय को बचाना चाहता है तो कुलपति पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाते रहे हैं : रोहित

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्र ने कहा कि प्रो. हांगलू के पिछले चार वर्षों के कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने लगभग 500 छात्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है। इसका उद्देश्य सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन के भ्रष्टाचार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाना रहा है। धरने में विश्व दीपक त्रिपाठी, गौरव अधिराष्ट्र, श्रीप्रकाश शुक्ला, अनुराग ओझा, प्रशांत, आकांक्षा, अंकिता, कौटिल्य, सुशीला आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी