कन्हैया की हत्या पर विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जागरण टीम प्रयागराज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 12:03 AM (IST)
कन्हैया की हत्या पर विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
कन्हैया की हत्या पर विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कन्हैया की हत्या पर विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जागरण टीम, प्रयागराज : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया कुमार की हत्या से नाराज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। हंडिया में विश्वहिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में तहसील परिसर में भारी संख्या में कार्यकताओं ने प्रदर्शन किया। जिला संयोजक बजरंग दल गंगा पार दुर्गेश शुक्ला ने कहा कि कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के विवादित बयान का सोशल मीडिया पर समर्थन करने पर कन्हैयालाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी। कन्हैया लाल ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। महेंद्र मौर्य, विनेक त्रिपाठी, दुर्गेश शुक्ला, आशीष सिंह, पंकज तिवारी, पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

सुबह से ही पुलिस छावनी में तब्दील रहा तहसील परिसर

संसू, कोरांव : घटना की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कड़ी निन्दा की। मामले को लेकर गुरुवार को दल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार डा. विशाल कुमार शर्मा को सौंपा। तहसील परिसर सुबह से ही पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पूरे दल बल के साथ प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष खीरी अनिल कुमार वर्मा के अलावा पीएसी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। इस अवसर पर विहिप बजरंग दल कोरांव प्रखंड संयोजक नवनीत पंडित, जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुर्वेदी, सौरभ पंडित, प्रभा दुबे, विपिन मिश्रा, मनीष मिश्रा, हरिओम दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

विहिप कार्यकर्ताओं ने उदयपुर घटना का किया विरोध

संसू, उरुवा : विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विनोद कुमार दूबे के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मेजा तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और आतंकवाद का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा उपजिलाधिकारी विनोद कुमार पांडेय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने, सभी मदरसों को बंद करने सहित कई कार्रवाई की मांग की। अनूप उपाध्याय, पुष्पेंद्र वर्मा, पंकज सिंह, शशिकांत बिंद, अंजनी उपाध्याय, रामबहादुर, ब्रिजेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

संसू, बारा : बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रांत सुरक्षा प्रमुख विपिन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी सौम्या गुरु रानी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उदयपुर हत्याकांड की निंदा की गई। इस अवसर पर यमुनापार उपाध्यक्ष मनोज सिंह, प्रचार प्रमुख राम सिंह कबीर, विश्व हिंदू परिषद गोरक्षक विजय शंकर पांडे, बजरंग दल जिला गोरक्षक धीरेंद्र सिंह, शुभम पांडेय, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्राधिकारी संतलाल सरोज पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

हत्या करने वालों को फांसी देने की मांग

संसू, सोरांव : तहसील में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुतला दहने करते हुए आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की। वर्षा के बाद भी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था। कार्यकर्ता वर्षा ने भीग भी रहे थे और नारे भी लगा रहे थे। जिला मंत्री सतेंद्रमणि शुक्ला, जिला सेवा प्रमुख सुनील पांडेय, प्रखंड संयोजक रंजीत केसरवानी, प्रखंड संयोजक मऊआइमा आशीष शर्मा किशन शुक्ला, टीटू शुक्ला अनिल विश्वकर्मा आदि लोग रहे।

बजरंगदल ने विरोध प्रदर्शन कर आतंकवाद का फूंका पुतला

संसू, फूलपुर/सहसों : कोतवाली तिराहा पर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित दी। लोगों ने कहा कि यह घटना तालीबानी मानसिकता को दर्शती है, जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कार्यकम का संचालन एडवोकेट शशि मौर्य ने किया। इस अवसर पर शासकीय अधिवक्ता उत्तम यादव, सभासद राय साहब केशरी, रवि यादव, विशाल कुमार, सत्यम यादव, विनीत पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे। सहसों के अनुसार, गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिला संयोजक पवन पांडेय ने विचार व्यक्त किए। टटिहरा गांव के सामने इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। जिला उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, जिला मीडिया प्रमुख दीपक द्विवेदी, जिला सहमंत्री आशुतोष शुक्ल, गौरव सिंह आदि रहे। छत्रपति शिवाजी कालेज में श्रद्धांजलि दी गई। अनिरुद्ध सिंह पटेल, ग्र्राम प्रधान विष्णु केशरवानी, भूपेन्द्र मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह, राघेवेंद्र सिंह सिगरौर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी