डीएवी के मैदान पर शुरू हुई वेटरन क्रिकेट लीग Prayagraj News

बारिश के कारण पहला मुकाबला इलाहाबाद कंप्यूटर डीलर्स क्रिकेट क्लब और अल्टीमेट स्पोर्टिंग क्लब के बीच नहीं हो सका।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 09:32 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 09:32 AM (IST)
डीएवी के मैदान पर शुरू हुई वेटरन क्रिकेट लीग Prayagraj News
डीएवी के मैदान पर शुरू हुई वेटरन क्रिकेट लीग Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव स्मारक वेटरन टी-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत डीएवी कालेज के मैदान पर हुई। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटे्रटर इफ्तेखार अहमद ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। बारिश के कारण पहला मुकाबला इलाहाबाद कंप्यूटर डीलर्स क्रिकेट क्लब और अल्टीमेट स्पोर्टिंग क्लब के बीच नहीं हो सका। इस मौके पर संरक्षक रुद्र प्रताप सिंह, कुंवर शेखर सक्सेना, परवेज आलम, कृष्ण चंद्र, सुबीर सक्सेना, सुमन श्रीवास्तव, रवि प्रकाश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, डीपी सिन्हा,  आयोजन सचिव विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

दिल्ली की अंडर-14 टीम में दिव्यांश चयनित:

नॉर्दन फुटबाल अकादमी के प्रशिक्षु दिव्यांश पाल का चयन दिल्ली की अंडर-14 फुटबाल टीम में हुआ है। सोहबतियाबाग निवासी मिश्रीलाल पाल के बेटे दिव्यांश पाल कक्षा आठ में पढ़ाई करते है एवं अकादमी के प्रशिक्षक इंद्रनील घोष एवं वंदना यादव की देखरेख में 2015 से प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके चयन पर अकादमी के खिलाड़ी अमन सिंह, मनीष कुमार, संतोषए विवेक, आजाद आदि ने बधाई दी है।

अंशकालिक कोच की होगी भर्ती:

खेल निदेशालय की ओर से अंशकालिक कोच की भर्ती होगी। इसके लिए 25 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग में एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, वालीबाल, तीरंदाजी, भारोत्तोलन, हैंडबाल, नेटबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, फुटबाल, बास्केटबाल, टेनिस, टीटी, कुश्ती, जूडो, कबड्डी, बाक्सिंग और शूटिंग खेल के लिए कोच के पद खाली है। ऐसे ही नेटबाल, तीरंदागी, हैंडबाल, बैडमिंटन, फुटबाल, बास्केटबाल, टेनिस, टीटी, जूडो और कबड्डी के लिए पिछड़ा वर्ग कोटे से कोच के पद खाली हैं। वहीं सामान्य वर्ग कोटे से बैडमिंटन, कराटे और टेनिस के लिए कोच की भर्ती होगी। इसके लिए 25 से 60 वर्ष तक के कोच 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इनका चयन ट्रायल केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में एक अक्टूबर को होगा।

chat bot
आपका साथी