UPTET 2020 Exam Date: यूपीटीईटी के टाइम टेबल में हो रहा संशोधन, जानें क्या हुए नए बदलाव

UPTET 2020 Exam Date उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की समय सारिणी में संशोधन हो रहा है। अब 15 जनवरी के आसपास ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकता है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 02:39 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 02:50 PM (IST)
UPTET 2020 Exam Date: यूपीटीईटी के टाइम टेबल में हो रहा संशोधन, जानें क्या हुए नए बदलाव
यूपीटीईटी 2020 की समय सारिणी में संशोधन हो रहा है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2020 की समय सारिणी में संशोधन हो रहा है। अब 15 जनवरी के आसपास ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकता है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। आदेश आने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, वहीं परीक्षा अब फरवरी की जगह मार्च में कराने की तैयारी है। तारीख का ऐलान शासनादेश में होगा।

यूपीटीईटी कराने पर शासन कई माह पहले ही सहमति दे चुका है। परीक्षा संस्था ने करीब एक पखवारे पहले प्रस्ताव भी भेजा था, उसमें 28 दिसंबर से 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन व 28 फरवरी को परीक्षा कराने की तैयारी थी। पिछले दिनों एनआइसी, शासन व परीक्षा संस्था की बैठक हुई। इसमें आवेदन में कुछ बदलाव होने से आवेदन जनवरी के मध्य में शुरू होने पर सहमति बनी। साथ ही परीक्षा संस्था से संशोधित प्रस्ताव मांगा गया था। परीक्षा संस्था ने बुधवार को ही उसे भेज दिया है, अब अगले सप्ताह तक आदेश जारी होने की उम्मीद है। उसी में आवेदन व परीक्षा की अधिकृत तारीख का ऐलान होगा। बाकी अन्य बदलाव पूर्ववत हैं।

यूपी टीईटी परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। बीएड डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार यदि शिक्षक की सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं उन्हें यूपीटीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। उत्तर प्रदेश टीईटी 2020 में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 90 अंक प्राप्त करना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग के उमीदवारों के लिए छूट का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी