यूपी राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची Prayagraj News

प्रयागराज के शशांक मेहरोत्रा ने यूपी राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांच मैच में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनकी फिरकी गेंदबाजी से यूपी टीम फाइनल में पहुंची।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 10:27 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 10:27 AM (IST)
यूपी राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची Prayagraj News
यूपी राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के शशांक मेहरोत्रा की फिरकी गेंदबाजी (5/13) की बदौलत उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड के खिलाफ 96 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ हरियाणा के झज्जर में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में यूपी ने जगह बना ली है।

प्रतियोगिता में शशांक ने 19 विकेट झटके

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में शशांक ने पंजाब के विरुद्ध 11 रन देकर चार विकेट लिए थे। शशांक अब तक पांच मैच में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं। डीएसए क्रिकेट अकादमी एवं शशांक के कोच जावेद अहमद ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी ने 15 ओवर में 200 रन (शौर्य 70, शशांक 22, समीर पांच, अजय दो विकेट) बनाकर उत्तराखंड को 11.3 ओवर में 104 रन (समीर 26, शशांक 5/13) पर समेटा। क्वार्टर फाइनल में यूपी ने 15 ओवर में 125 रन (प्रभनूर 38, अमन 24) बनाकर पंजाब को 15 ओवर में 77 रन (आकाशदीप 17, शशांक मेहरोत्रा 4/11, शैलेंद्र 3/18) पर समेट दिया। यूपी का फाइनल में मुकाबला राजस्थान से होगा।

नीरज अग्रवाल एकादश की एकतरफा जीत

इंस्टिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की प्रयागराज शाखा की ओर से चार्टर्ड एकाउंटेट क्रिकेट प्रतियोगिता-2020 आयोजित की गई। इसमें नीरज अग्रवाल एकादश ने गौरव अग्रवाल एकादश को नौ विकेट से हराया। गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर प्रतियोगिता के मुकाबले में गौरव एकादश ने 20 ओवर में 124 रन (सुनील सिंह 54 नाबाद, अतुल मिश्र 20, नीरज अग्रवाल 2/13, नितिन 1/28) बनाए। जवाब में नीरज एकादश ने 15.3 ओवर में एक विकेट पर 125 रन (विक्रम खरे 58 नाबाद, नितिन मेहरोत्रा 44, ऋषि कोहली 1/24) बना लिए।

नितिन मेहरोत्रा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला

मुख्य अतिथि डॉ. बीबी अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए। नितिन मेहरोत्रा को मैन ऑफ द मैच, सुनील सिंह को बेस्ट बैट्समैन एवं नीरज अग्रवाल को बेस्ट बॉलर चुना गया। शाखा अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उपाध्यक्ष एवं सचिव दिव्या चंद्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

chat bot
आपका साथी