अनियंत्रित टवेरा ने स्कूली बच्चों से भरी टेंपो में टक्कर मारी, नौ बच्‍चे घायल Prayagraj News

टेंपो से अभी बच्‍चे स्‍कूल जाने के लिए उतर ही रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही टवेरा अनियंत्रित होकर टेंपो से टकरा गई। हादसे में नौ बच्‍चे जख्‍मी हो गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 12:22 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 01:40 PM (IST)
अनियंत्रित टवेरा ने स्कूली बच्चों से भरी टेंपो में टक्कर मारी, नौ बच्‍चे घायल Prayagraj News
अनियंत्रित टवेरा ने स्कूली बच्चों से भरी टेंपो में टक्कर मारी, नौ बच्‍चे घायल Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद में कुंडा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में नौ स्‍कूली बच्‍चे जख्‍मी हो गए। कुंडा के खेमीपुर बडूपुर गांव के सामने केडीएम स्कूल के बच्‍चों को ले जा रही टेंपो में टवेरा ने जोरदार टक्‍कर मारी थी। जख्‍मी बच्‍चों को सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया।

टेंपो से बच्‍चे उतर रहे थे कि टवेरा ने टक्‍कर मार दी

खेमीपुर बडूपुर गांव के सामने केडीईएम स्कूल है। इस स्‍कूल के बच्चे शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे टेंपो से विद्यालय पहुंचे। टेंपो चालक अभी टेंपो में बैठे बच्चे अभी उतर ही रहे थे कि कुंडा की तरफ से जा रही तेज रफ्तार टवेरा वाहन अनियंत्रित हो गया। टवेरा ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसमें बैठे विवेक पटेल 7 पुत्र राकेश पटेल, अंश सरोज 6 पुत्र अशोक कुमार, सचू यादव 7, सौरव यादव 8 पुत्रगण बच्चा यादव, श्रद्धा पटेल 6 पुत्री अनिल कुमार, मोहम्मद कोनैन 6 पुत्र अल्ताफ अहमद, निखिल यादव 13 पुत्र लल्ला, अतुल धुरियां 10 पुत्र रजनीश धुरिया, आशीष पटेल 5 पुत्र जीतेंद्र कुमार पटेल निवासी गढ़ टिकरिया बुजुर्ग को सीएचसी कुंडा में स्‍कूल प्रशासन ने भर्ती कराया।

सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बच्‍चों को ले गए अभिभावक

उधर हादसे की सूचना पाकर बच्‍चों के अभिभावकों में हड़कंप मच गया। वह सब भागकर सीएससी कुंडा पहुंचे। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को चिकित्सकों ने उनके अभिभावकों के साथ घर भेज दिया है।

ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

यमुनापार के नारीबारी पुलिस चौकी क्षेत्र में ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से पल्सर सवार युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे नारीबारी चौराहे की है। मृतक आकाश केसरवानी 24 पुत्र लक्ष्‍मी प्रसाद केसरवानी निवासी शंकरगढ़ शादी-ब्‍याह में स्टेज सजाने का काम करता था। वह रात में विवाह समारोह में ही स्‍टेज सजाने के बाद वापस लौट रहा था कि हादसा हो गया।

chat bot
आपका साथी