पूर्व विधायक के बेटे पर फायरिंग करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, प्रतापगढ़ में बुधवार रात की वारदात में पर्दाफाश

देर रात कुछ लोग वहां पहुंचे और कमरे की खिड़की उन पर फायर कर दिया। बाएं हाथ और पेट में छर्रा लगा। विनय चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने शिवम पुत्र उमाकांत शुक्ल उसके छोटे भाई अरविंद तिवारी व अभिषेक तिवारी पुत्र नन्हेंलाल तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:45 PM (IST)
पूर्व विधायक के बेटे पर फायरिंग करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, प्रतापगढ़ में बुधवार रात की वारदात में पर्दाफाश
रिटायर्ड इंस्पेक्टर पर किया गया था हमला, पकड़ा गया एक आरोपित है नाबालिग

प्रयागराज, जेएनएन। पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में  थाना सांगीपुर क्षेत्र के पूरब देउम गांव में पूर्व विधायक के बेटे एवं रिटायर्ड इंस्पेक्टर पर किए गए फायर की घटना में पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित सगे भाई है, इसमें एक नाबालिग है। पुलिस इनके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रयागराज में रहते हैं, आए थे अपने गांव

पूरबदेउम गांव निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर विनय चंद्र शुक्ल (66) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं रामपुरखास से विधायक रहे स्वर्गीय राजाराम किसान के बेटे हैं। वह रिटायर होने के बाद प्रयागराज के शांतिपुरम (फाफामऊ) मोहल्ले में रहते हैं। इन दिनों पैतृक गांव आए हैं। वह बुधवार की रात गांव के पास स्थित अपनी गौशाला में बने कमरे में सो रहे थे।

कमरे की खिड़की से किया था फायर

इनका आरोप है कि देर रात कुछ लोग वहां पहुंचे और कमरे की खिड़की उन पर फायर कर दिया। जिससे उनके बाएं हाथ और पेट में छर्रा लगा। इस घटना में विनय चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने गांव के शिवम पुत्र उमाकांत शुक्ल, उसके छोटे भाई, अरविंद तिवारी व अभिषेक तिवारी पुत्र नन्हेंलाल तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित शिवम और उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया है। शिवम के पिता को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

थानाध्यक्ष का है कहना

एसओ तुषारदत्त त्यागी का कहना है कि आरोपित शिवम और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। इनके पिता उमाकांत को भी हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपितो की तलाश में दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी