सड़क हादसों से बचना है तो आपको ट्रैफिक नियमों का पालन तो करना ही होगा Prayagraj News

सड़क सुरक्षा सप्‍ताह के शुरूआत में गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। इसमें फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल समेत अधिकारियों ने लोगों को यातायात संबंधी टिप्‍स दिए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 07:45 AM (IST)
सड़क हादसों से बचना है तो आपको ट्रैफिक नियमों का पालन तो करना ही होगा Prayagraj News
सड़क हादसों से बचना है तो आपको ट्रैफिक नियमों का पालन तो करना ही होगा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। अगर आप सड़क पर चल रहे हैं और सफर को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए आवश्यक है। जरूरी यह है कि आपको ट्रैफिक नियमों का पालन तो करना ही होगा। ऐसा करने से हमारे साथ दूसरे लोग भी सुरक्षित हो सकेंगे। कुछ ऐसी ही सीख सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर लोगों को दी गई।

 

लोग सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करें : सांसद केशरी देवी

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत संभागीय परिवहन कार्यालय में गोष्ठी के साथ हुई। वक्ताओं ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करें। इससे हादसों में कमी लाई जा सकती है। जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, उनके लिए भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके पीछे सरकार की मंशा यही है कि हादसे कम से कम हों।

खुद समझ लें तो बेहतर होगा : आरटीओ प्रवर्तन

आरटीओ प्रवर्तन राजकुमार सिंह ने कहा कि हादसों में कमी लाने के लिए लोगों की जागरूकता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कार्रवाई भी की जाती है लेकिन लोग यातायात के प्रति खुद समझ लें तो बेहतर होगा। एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। इससे हादसे होने पर जान जाने का खतरा नहीं रहता। एआरटीओ प्रवर्तन अलका शुक्ला ने नए मोटरयान अधिनियम के संबंध में जानकारी दी।

वाहनों में गड़बड़ी से भी हादसे होते हैं : एआरटीओ

एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि सड़क पर चलने से पहले वाहन को अच्छी तरह चेक कर लें और कागजात पूरे ले लें। कई बार वाहनों में गड़बड़ी के चलते हादसे हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। कार्यक्रम में आरटीओ प्रशासन डीके सिंह, अजय कुमार हेला, सुरेन्द्र सिंह, संजय गुप्ता आदि थे। दूसरी ओर एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर चौराहे-चौराहे पर लोगों को ट्रैफिक रूल के प्रति जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी